'ससुराल सिमर का' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे लोकप्रिय सीरियल में काम कर चुकीं अभिनेत्री वैशाली ठक्कर अब इस दुनिया में नहीं रही हैं। पिछले दिनों वैशाली ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी, जिसके बाद से पूरे सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। जहां सभी लोग उनके जाने के बाद उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना कर रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
इस वायरल होते वीडियो में वह हॉस्पिटल के बेड पर लेटी हुई है और वीडियो के जरिए लोगों को यह समझते हुए नजर आ रही हैं एक खुशहाल और हेल्दी जीवन जीना कितना जरूरी है खुद के लिए। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल से अपने फैंस को यह समझाते हुए कहा - 'यह जो लाइफ है न दोस्तों यह बहुत कीमती है। तुम लोगो ने अपने फालतू के पचड़ों में जो जिंदगी झंड की हुई है न इसे बंद कर दो। बाहर का उटपटांग खाना, एक्सट्रीम पार्टियां करना। जरा सा झगड़ा हुआ नहीं अपनी निब्बा-निब्बी से की बस दारू में डूब जाना देवदास की तरह और अपना लीवर सड़ा लेना। सो प्लीज दोस्तों, बहुत गंदा वायरल हुआ है मुझे हेपटाइटस ए, बी, ई पता नहीं क्या क्या हुआ है उसकी वजह से मेरा ज्वाइंडिस बिगड़ गया। देखों मेरी आंखें...फिल्टर लगा रखा है अभी, रियल शक्ल देख नहीं सकते तुम लोग मेरी।'
Photos Of The Day: ब्लैक ड्रेस में कटरीना कैफ की कातिल अदा और मौनी का हॉट अवतार, पढ़ें आज का सेलेब्रिटी अपडेट
वैशाली के इन वीडियोज को देख कर उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर कमैंट्स कर दुःख जताया है और लिखा है - 'दूसरों को समझने वाली आज खुद चली गयी' तो वही एक दूसरे यूजर ने कमेंट कर कहा है, ‘जिंदगी को पॉजिटिव वे में जीने वाली लड़की सुसाइड कैसे कर सकती है, अभी भी भरोसा नहीं हो रहा है'। उनके फैंस को अभी भी यकीं नहीं हो रहा है की अब वैशाली इस दुनिया में नहीं है। वैशाली 30 साल की थीं, उन्होंने इंदौर में अपने घर पर 16 अक्टूबर को पंखे से फंदा लटका कर अपनी जान ले ली।
Karisma Kapoor: फिल्मों से दूर रहकर भी लग्जरी लाइफ गुजारती हैं करिश्मा कपूर, जानें कैसे उठाती हैं इतना खर्च