प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह से टीवी शो नच बलिए। दरअसल नच बलिए के सेट पर राहुल को एक टीवी एक्ट्रेस ने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। बता दें कि रिहर्सल के दौरान टीवी एक्ट्रेस ने राहुल को थप्पड़ मारा है।
नच बलिए 9 शो में राहुल महाजन एक भ्रम... सर्वगुण संपन्न फेम टीवी अभिनेत्री श्रेनु पारिख के साथ जोड़ी में नज़र आएंगें। ऐसे में दोनों ही जमकर रिहर्सल कर रहे हैं।
शो के प्रीमियर के लिए तैयारी के बीच मंगलवार को खबर सामने आई कि श्रेनु ने राहुल को थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद यह खबर आग की तरह हर जगह फैल गई।
वहीं जब बात ज्यादा फैल गई तो नच बलिए की ओर से बयान जारी किया गया कि श्रेनु ने राहुल को थप्पड़ मारा है क्योंकि ये उनके डांस एक्ट का एक हिस्सा है। बताया जा रहा है कि ये दोनों का डांस प्रीमियर में 'सेकेंड हैंड जवानी' गाने पर परफॉर्म नज़र आएंगे।
बता दें कि श्रेनु को राहुल को थप्पड़ मारने के लिए काफी मनाना पड़ा था। क्योंकि टीवी एक्ट्रेस किसी भी कीमत पर राहुल को थप्पड़ जड़ने के लिए तैयार नहीं हो रही थी। लेकिन बाद में जब राहुल महाजन ने आगे बढ़कर उनका मनोबल बढ़ाया तो बात बन सकी।