लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

'ससुराल सिमर के' के एक्टर की मौत से सदमे में परिवार, 3 दिन बाद पिता ने बताया आखिर क्या हुआ था

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: शिप्रा सक्सेना Updated Sun, 21 Jul 2019 06:45 PM IST
Shivlekh Singh with father
1 of 5
'बालवीर' और 'ससुराल सिमर का' सीरियल में काम करने वाले बाल कलाकार शिवलेख सिंह (Shivlekh) की कार हादसे में मौत हो गई। शिवलेख के निधन की खबर से टेलीविजन इंडस्ट्री में शोक की लहर है तो वहीं माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। अपने इकलौते बेटे को खोने के दुख से शिवलेख के पेरेंट्स सदमे में है। कार एक्सी़डेंट के दौरान शिवलेख की तुरंत मौत हो गई थी जबकि माता-पिता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हादसे के तीन दिन बाद शिवलेख के पिता ने बताया कि आखिर उस दिन क्या हुआ था। 
Shivlekh Singh
2 of 5
विज्ञापन
शिवलेख के पिता ने स्पॉटब्वॉय से इंटरव्यू के दौरान उस कार एक्सीडेंट के वक्त क्या हुआ था बताया। शिवलेख के पिता शिवेंद्र ने बताया- 'हम कुछ निजी काम से बिलासपुर गए हुए थे, हम वापस घर आ रहे थे और सब खत्म हो गया। ड्राइवर को चोट आई, मेरी पत्नी और मैं ब्लैक आउट हो चुके थे। जब हमें होश आया तो पता चला कि हमारा बेटा जा चुका है। मुझे नहीं पता कि किस चीज ने उसे मारा, वह ना तो फ्रंट सीट पर बैठ था। हमें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन..' ट्रक ड्राइवर की गलती थी और मुझे नहीं पता कि उसे गिरफ्तार किया गया या नहीं।' 
विज्ञापन
Shivlekh Singh
3 of 5
उन्होंने आगे कहा- 'शिवलेख मेरा इकलौता बेटा था। यह कहते हुए शिवेंद्र का गला भर आया और वह रोने लगे।' शिवलेख का निधन 18 जुलाई को हुआ था। शिवलेख के निधन पर कई टीवी एक्टर्स ने अपना दुख जाहिर किया। शिवलेख के को-एक्टर दक्ष अजीत सिंह ने कहा, 'केसरी नंदन के सेट पर हम मिले और हमारी बॉन्डिंग बहुत अच्छी थी। वो एक टैलेंटेड लड़का था। मैं उससे उम्र में थोड़ा बड़ा था। वो जिंदगी और आध्यात्म के बारे में मुझसे बात करता था'।
शिवलेख सिंह
4 of 5
विज्ञापन
दक्ष ने कहा- 'वो मेरे पास आकर बहुत सवाल पूछता था और मैं उसके सवालों के जवाब देने की कोशिश करता था। कभी-कभी हम दोनों 3-4 घंटे तक बात करते रहते थे। हम 2 बीएचके फ्लैट में साथ रहते थे। हर रात वो मुझसे आकर पूछता था, दक्ष भइया आपने खाना खाया। ओके गुड नाइट।' 'केसरी नंदन के सेट पर उसने आखिरी बार मुझसे बोला था- 'बाकी सबका तो पता नहीं लेकिन आपसे दोबारा जरूर मिलूंगा मुंबई जाके। आपसे कुछ अलग ही कनेक्शन हो गया है। मैं उसे बहुत याद करूंगा।' 
विज्ञापन
विज्ञापन
शिवलेख सिंह
5 of 5
विज्ञापन
शिवलेख सिंह का जन्म जिला जांजगीर-चांपा के छत्तीसगढ़ में 31 मई 2005 को हुआ था। शिवलेश पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते थे। शिवलेख पेशे से बाल कलाकार और मॉडल भी थे। इन्होंने कई सारे टीवी सीरियल्स में बतौर बाल कलाकार काम किया। शिवलेख ने डेब्यू 'संकटमोचन हनुमान' (Sankat Mochan Hanuman) सीरियल से किया था। इसके अलावा 'ससुराल सिमर का', सब टीवी के 'खिड़की', 'बालवीर', 'श्रीश्रीमान श्रीमतीजी' और बिग मैजिक के 'अकबर बीरबल' जैले कई सीरियल कर चुके हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;