देश में ओटीटी की रेस में काफी पीछे छूट चुके नेटवर्क 18 के ओटीटी वूट को जीवनदान देने के लिए इस बार कलर्स चैनल के शो बिग बॉस को रामबाण औषधि की तरह इस्तेमाल करने की तैयारी चल रही है। शो को वूट पर भी टेलीविजन चैनल के साथ ही प्रसारित करने की इस योजना के तहत बिग बॉस का 13वीं सीजन इस साल अपने पहले के समय 9 बजे की बजाय रात 10 बजे प्रसारित हो सकता है। इसके चलते चैनल के दो अहम धारावाहिकों का प्रसारण समय बदले जाने या इन्हें बंद कर दिए जाने की चर्चा चल रही है।
कलर्स चैनल के सूत्रों की मानें तो बिग बॉस का 13वां सीजन इस साल रात 10 बजे से प्रसारित होने की बात करीब करीब पक्की हो गई। सलमान खान प्रोडक्शन्स के शो नच बले का प्रसारण शुरू हो जाने के बाद बिग बॉस पर काम शुरू होने की योजना काफी पहले से बन चुकी है। शो के इस नए समय पर आने के बाद इस समय पर आ रहे दो शोज 'बेपनाह प्यार' और 'विष' के समय बदलने के अलावा दोनों शोज को बंद करने की चर्चाएं भी चैनल में चल रही हैं।
बिग बॉस का 13वां सीजन सितबंर महीने से शुरू होने वाला है। इस बार शो की थीम क्या होगी, इस बारे में चैनल के अधिकारी अभी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। 'बिग बॉस 13' को लेकर कंटेस्टेंट का सिलेक्शन शुरू हो चुका है। खबरों की मानें तो कंटेस्टेंट के लिए 23 नाम शॅार्ट लिस्ट हुए हैं। अब बिग बॉस 13 के लिए एक कंटेस्टेंट फाइनल हो गया है। इस कंटेस्टेंट का नाम चंकी पांडे है।
टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, चंकी पांडे इस बार बिग बॉस में एंट्री करेंगे। चंकी पांडे शो के पहले सेलेब्रिटी होंगे जो घर के अंदर जाएंगे। इस बारे में शो के मेकर्स की ओर से कोई बयान नहीं आया है । चंकी को काफी टाइम पहले मेकर्स ने बिग बॉस के लिए अप्रोच किया था और फाइनली उन्होंने हां कह दिया है।
चंकी पांडे ने 1987 में पहलाज निहलानी की फिल्म 'आग ही आग' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म सुपरहिट रही और फिर उन्हें लगातार काम मिलने लगा। बाद में चंकी पांडे ने 'तेजाब', 'खतरों के खिलाड़ी', 'जहरीले' और 'आंखें' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। चंकी लंबे समय से लाइम लाइट से दूर हैं।