सलमान खान सिल्वर स्क्रीन पर तो अपनी दबंगई बनाए हुए हैं अब उनकी एक फिल्म छोटे पर्दे पर भी धमाल मचाएगी। जी हां, सल्लू की सुपरहिट फिल्म चोरी-चोरी चुपके-चुपके का टीवी शो के रूप में रीमेक बनने जा रहा है।
सलमान खान की इस फिल्म पर बनेगा टीवी शो, ये निभाएंगे मुख्य किरदार
यह सीरियल कलर्स चैनल पर प्रसारित होगा। 2001 में रिलीज हुई इस फिल्म को अब्बास मस्तान ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में सलमान खान, रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं।
सलमान खान की इस फिल्म पर बनेगा टीवी शो, ये निभाएंगे मुख्य किरदार
'चोरी-चोरी चुपके-चुपके' की कहानी सेरोगेट मदर पर आधारित थी, जो आज कल बर्निंग इश्यू है। इस शो के लिए 'उतरन' फेम टीना दत्ता से बातचीत चल रही है। शो उतरन को काफी लोकप्रियता मिली थी और कलर्स से टीना के रिश्ते भी अच्छे हैं।
सलमान खान की इस फिल्म पर बनेगा टीवी शो, ये निभाएंगे मुख्य किरदार
शो के मेकर्स ने फिर से उन्हें अप्रोच किया है, और वह इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं। शो में टीना रानी मुखर्जी वाला किरदार निभाएंगी। हालांकि अभी तक खुद टीना ने इस बात की पुष्टि नहीं की है।
सलमान खान की इस फिल्म पर बनेगा टीवी शो, ये निभाएंगे मुख्य किरदार
फिर भी तय माना जा रहा है कि शो में वही लीड रोल प्ले करेंगी। शो में दूसरी एक्ट्रेस कौन होगी, अभी ये नहीं पता चल पाया है। सलमान खान के रोल के लिए भी एक्टर की तलाश जारी है। इस शो का निर्माण शशि और सुमित मित्तल करेंगे।