स्टार प्लस चैनल पर महेश भट्ट का नया सीरियल 'नामकरण' जल्द ही प्रसारित होने वाला है। दर्शक इस सीरियल का इंतजार बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं। हाल ही में इस सीरियल का नया सॉन्ग प्रोमो रिलीज किया गया है जिसमें सीरियल की लीड हीरोइन बरखा बिष्ट और लीड एक्टर विराफ पटेल के रोमांस को दिखाया गया है।
टीवी पर कुछ ज्यादा ही नजदीक आए ये स्टार्स, पार की सारी हदें
सूत्रों के अनुसार इस सीन के लिए दोनों लोगों को काफी इंटीमेट होना था। पहले इस सीन को लेकर दोनों थोड़ा परेशान थे लेकिन बाद में इस मुश्किल सीन को दोनों ने बड़ी ही खूबसूरती से किया।
टीवी पर कुछ ज्यादा ही नजदीक आए ये स्टार्स, पार की सारी हदें
आपको बता दें कि यह सीन अंतरंग होने के सभी पैमाने तोड़ रहा है। टेलीविजन पर इस तरह की इंटीमेसी आज तक नहीं हुई है। यह सीन केवल एक टेक में फाइनल हो गया था।
टीवी पर कुछ ज्यादा ही नजदीक आए ये स्टार्स, पार की सारी हदें
'आज जाने की जिद ना करो' नामक इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है। अरिजीत की आवाज में ये गाना बेहद ही रोमांटिक लग रहा है। इस गाने की वजह से ही सीन को रोमांटिक बनाने में आसानी हुई।
टीवी पर कुछ ज्यादा ही नजदीक आए ये स्टार्स, पार की सारी हदें
महेश भट्ट के अनुसार इस सीरियल की कहानी एक दस साल की बच्ची की है। वह अपनी सिंगल मदर के साथ रह रही है। बच्ची बेहद जिज्ञासु है और ऐसे सवाल करती है जो समाज की प्रचलित मान्यताओं को चुनौती देते हैं।