टीवी अभिनेता सुनील लहरी ने खुलासा किया है कि शुरुआत में रामायण सीरियल में अरविंद त्रिवेदी के रावण बनने का उन्हें सबसे ज्यादा दुख हुआ था, लेकिन बाद में उन्होंने गौरवशाली अभिनय किया। सुनील लहरी ने यह बात सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करके बताई है। वह और अरविंद त्रिवेदी साल 1987 में आए रामानंद सागर के पौराणिक सीरियल में लक्ष्मण और रावण के किरदार में नजर आए थे।
सुनील लहरी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। वह वीडियो साझा करके अपने फैंस को रामायण सीरियल से जुड़े किस्से बताते रहते हैं। इस बार उन्होंने रावण से जुड़ा किस्सा बताया है। सुनील लहरी ने कहा, 'जैसा की मैंने आप सभी लोगों को बोला था कि मैं आपको रावण के बारे में बताऊंगा। दरअसल जब अरविंद भाई यानी रावण रामायण के सेट पर आए तो मैंने सोचा ऐसी ही ये कोई मेहमान होंगे क्योंकि मैं तब तक उन्हें निजी तौर पर जानता नहीं था'।
सुनील लहरी ने आगे कहा कि, 'जब मुझे पता चला कि वह रावण के रोल के लिए आए हैं तो मुझे थोड़ी निराशा हुई। मैंने सोचा रावण एक बड़ा और गौरवशाली किरदार है। उसके लिए अरविंद भाई पता नहीं कैसे कर पाएंगे, लेकिन जब वह मेकअप करके और कॉस्टयूम पहनकर आए तो उन्हें देखकर मैं कितना खुश हुआ कि मैं आप लोगों को बता नहीं सकता'।
सुनील लहरी आगे कहते हैं, 'रावण के गेटअप में अरविंद त्रिवेदी की बिल्कुल अलग शख्सियत दिख रही थी और उनके चेहरे पर बहुत गौरव दिख रहा था। फिर मैंने सोचा मैं एक बार सेट पर जाता हूं और उनकी शूटिंग देखता हूं। अभिनंदन गाना उनकी एंट्री पर था और जिस अंदाज में उन्होंने एंट्री की वह देखने लायक था। लगा कि सच में रावण है। बाद में मुझे पता चला कि वह गुजराती फिल्मों के बहुत बड़े सुपरस्टार हैं।'