बिग बॉस फेम राखी सावंत अक्सर कुछ ना कुछ ऐसी बातें कह जाती हैं जो लोगों को हैरान कर देती है। अभी देश में कोरोना की दूसरी लहर भारी तबाही मचा रही है। लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं और जान से हाथ भी धो रहे हैं। इसी बीच राखी सावंत ने दावा किया है कि वो कोरोना वायरस की चपेट में नहीं आ सकती हैं। इस दावे के पीछे उन्होंने वजह भी बताई है।
दरअसल अक्सर पैपराजी के कैमरे में कैद होने वाली राखी सावंत बुधवार को एक कॉफी शॉप के पास स्पॉट हुईं जहां उन्होंने दावा किया कि उन्हें कोरोना नहीं हो सकता है। राखी का कहना है कि जीसस उनके साथ हैं और उनके शरीर में पवित्र खून है इसलिए उन तक कोरोना नहीं पहुंच सकता।
इतना ही नहीं राखी ने देश में वैक्सीन की कमी पर चिंता जताते हुए कहा कि उनके हिस्से की वैक्सीन जरूरतमंद को लगा दी जाए। राखी ने कहा, 'मुझे कोरोना नहीं हो सकता, मुझे कभी नहीं होगा क्योंकि मेरे शरीर में मेरे यीशु का पवित्र लहू है। मुझे और मेरे परिवार को कोरोना नहीं हो सकता'।
राखी ने निक्की तंबोली के भाई के निधन पर भी दुख जाहिर किया। उन्होंने बताया कि बिग बॉस में अक्सर निक्की अपन भाई के बारे में बात करती थीं। बता दें कि निक्की के भाई जतिन तंबोली कोरोना वायरस से संक्रमित थे और निक्की ने उनके लिए घर में पूजा भी रखी थी। हालांकि तमाम कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया ना जा सका।
राखी ने कंगना के ट्विटर सस्पेंड होने के मु्द्दे पर भी अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि, 'इस तरह की भड़काऊं बातें करना भी देश के साथ गद्दारी करने जैसा है'। गौरतलब है कि पिछले काफी समय से राखी कंगना रणौत पर निशाना साधती नजर आ रही हैं। हाल ही में उन्होंने कंगना को लोगों की मदद करने और ऑक्सीजन सिलेंडर खरीद कर बांटने के सलाह दी थी।