{"_id":"64287a24ffa952c2db084e1c","slug":"kapil-sharma-birthday-special-know-about-zwigato-actress-networth-his-show-and-films-kis-kisko-pyaar-karoon-2023-04-02","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Kapil Sharma: बेहद लग्जरी लाइफ एंजॉय करते हैं कपिल शर्मा, एक एपिसोड के लिए चार्ज करते हैं इतनी मोटी रकम","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Kapil Sharma: बेहद लग्जरी लाइफ एंजॉय करते हैं कपिल शर्मा, एक एपिसोड के लिए चार्ज करते हैं इतनी मोटी रकम
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: साक्षी पांडेय Updated Sun, 02 Apr 2023 12:34 PM IST
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा आज यानी दो अप्रैल को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से कॉमेडी की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। कपिल बॉलीवुड में सिंगर बनने का सपना लेकर आए थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। एक्टर को पहचान सिंगिंग से नहीं बल्कि कॉमेडी से मिली। आज उनका नाम भारत के दिग्गज और अमीर कॉमेडियन की लिस्ट में शामिल है। उनके जन्मदिन के मौके पर चलिए जानते हैं कपिल के नेटवर्थ और उनसे जुड़ी खास बातें।
2 of 6
कपिल शर्मा
- फोटो : social media
विज्ञापन
कपिल टीवी के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' होस्ट करते हैं। उनके इस शो में अलग-अलग क्षेत्र के कई दिग्गज शिरकत करते हैं और शो के सेट उनके साथ जमकर मस्ती करते नजर आते हैं। उन्होंने सबसे पहले टीवी के चर्चित कॉमेडी शोज 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' और 'फैमिली टाइम विद कपिल' को होस्ट किया। उसके बाद वह 'कॉमेडी नाइट विद कपिल' में नजर आए। कपिल के ये सारे शोज काफी हिट रहे।
विज्ञापन
3 of 6
कपिल शर्मा
- फोटो : social media
एक सफल कॉमेडियन होने के साथ-साथ कपिल एक अभिनेता के तौर पर भी जाने जाते हैं। उन्होंने अब्बास मस्तान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ से फिल्मों की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद वह फिल्म 'फिरंगी' में भी नजर आए। हालांकि, उनका फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा। एक्टर की ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। कपिल हाल ही में नंदिता दास निर्देशित फिल्म 'ज्विगाटो' में भी नजर आए थे।
4 of 6
कपिल शर्मा
- फोटो : social media
विज्ञापन
कपिल की नेटवर्थ की बात करें तो एक्टर आज 40 मिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं, जो भारतीय रुपयों में करीब 300 करोड़ रुपये की संपत्ति मानी जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल एक शो का 50 लाख से 70 लाख रुपये चार्ज करते हैं। इसी वजह से वह भारत के सबसे महंगे कॉमेडियन माने जाते हैं। हर साल एक्टर की नेटवर्थ लगभग 15 फीसदी बढ़ रही है। एक्टर के पिछले पांच साल की नेट वर्थ की बात करें तो उसमें करीब 325 परसेंट का उछाल आया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 6
कपिल शर्मा, गिन्नी चतरथ
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
कपिल आज एक लग्जरी लाइफस्टाइल इंज्वाय कर रहे हैं। उनको गाड़ियों का भी का भी शौक है। एक्टर के पास लग्जरी गाड़ियों का अच्छा खासा कलेक्शन है। उनके पास मर्सिडीज बेंज एस क्लास है, जिसकी कीमत 1.19 करोड़ मानी जाती है। इसके अलावा मर्सिडीज बेंज सी क्लास, जिसकी कीमत 50 लाख रुपए है साथ ही एसयूवी रेंज रोवर एवोक, जिसकी कीमक 95.53 लाख और 80 लाख की कीमत वाली वोल्वो एक्ससी 90 भी शामिल है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।