एकता कपूर (Ekta Kapoor) के मशहूर सीरियल 'कसौटी जिंदगी के' में दर्शकों को जल्द ही नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा। शो में दिखाया गया है कि अनुराग ने प्रेरणा को अपने हाथों से मौत के मुंह में ढकेल दिया। इस बीच इस शो ने आठ साल का लीप लिया है। खबरों की मानें तो आठ साल के लीप के बाद शो एक कलाकार का पत्ता साफ हो सकता है।
ये कलाकार कोई और नहीं बल्कि शो में अनुराग की छोटी बहन का किरदार निभाने वाली तापुर होगी। तापुर का जो किरदार निभा रही हैं उसका नाम आस्था अभय है। जानकारी के मुताबिक आस्था जल्द ही शो छोड़ने वाली हैं। शो का एक प्रोमो भी आया है। जिसमें प्रेरणा को कोलकाता वापस आते हुए दिखाया गया है।
शो में दिखाया गया है कि प्रेरणा मिस्टर बजाज के साथ ही रह रही हैं। साथ ही कोलकाता आकर अनुराग से बदला लेने की प्लानिंग कर रही हैं। शो मेें अनुराग का प्रेरणा को हावड़ा ब्रिज से ढकेल देने वाला सीन काफी चर्चा में रहा। अनुराग के प्रेरणा को धक्का देते ही मिस्टर बजाज यानी कि करण सिंह ग्रोवर की एंट्री हुई।
इस ट्रैक से पहले चैनल के अकाउंट से सोशल मीडिया पर एक प्रोमो जारी किया गया था। इसमें दिखाया गया था कि अनुराग प्रेरणा से अपने प्यार की हद के बारे में पूछता है। प्रेरणा कहती है कि वह अनुराग से इतना प्यार करती है कि उसके लिए अगर अपनी जान भी दे, तो वो भी कम है। और इसी के साथ अनुराग प्रेरणा को नीचे पानी में धकेल देता है। प्रोमो में आगे दिखाया गया था कि डूबती प्रेरणा को बचाने के लिए करण सिंह ग्रोवर मिस्टर बजाज के रूप में एंट्री लेते हैं।
कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी का बदल गया लुक, बेटी के जन्म के बाद दिखने लगीं ऐसी