टीवी रियलिटी शो बिग बॉस की शुरुआत 3 नवंबर 2006 को हुई थी। जब से अब तक इस शो के 11 सीजन टेलीकास्ट हो चुके हैं। इस दौरान सलमान खान ने इसे 8 बार होस्ट किया है। वहीं,शो का पहला सीजन एक्टर अरशद वारसी ने होस्ट किया था। होस्ट लिस्ट में अमिताभ बच्चन, शिल्पा शेट्टी, संजय दत्त और कोरियोग्राफर फराह खान का भी नाम आता है। ऐसे में बात करेंगे उन 5 कंटेस्टेंट्स की जो अब दिखने में बहुत बदल चुके हैं...