बिग बॉस 13 के फर्स्ट रनर अप आसिम रियाज अब अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं । शो में ही उन्होंने हिमांशी खुराना को प्रपोज कर दिया था । हिमांशी पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की नंबर वन मॉडल रही हैं । उन्होंने वीडियो सॉन्ग में एक्टिंग करने के अलावा कई गाने भी गाए हैं । बिग बॉस से बाहर आने के बाद आसिम ने हिमांशी को अपने पिता से मिलवाया । अब आसिम की हार पर हिमांशी का बयान आया है ।

हिमांशी ने एक इंटरव्यू में कहा, 'हां हम सब चाहते थे कि वो विनर बने, आशा भी कर रहे थे । मेरी तो आंखें भी बंद थीं और दिल की धड़कन बढ़ी हुई थी । लग रहा था कि अभी आसिम का नाम लेंगे और हम सब भागकर जाएंगे । विशाल मेरे पीछे बैठे थे और हम सब चाहते थे । आसिम का परिवार मेरे बगल में बैठा था ।'

'जब अचानक नाम लिया तो काफी निराशा हुई लेकिन ठीक है । ट्रॉफी से कुछ नहीं होता, क्योंकि लोग तो हर जगह आसिम का नाम जप रहे थे । तो मेरे हिसाब से वो विनर है ।' आसिम के परिवार से मिलने के बारे में हिमांशी ने बताया, 'मैं पीछे जाकर खड़ी हो गई थी । मैं वहां ज्यादा किसी से बात नहीं कर रही थी ।'

'आसिम की मां बहुत इमोशनल थीं । मैंने उनको जाकर गले लगाया लेकिन आसिम मुझे ही देख रहा था । वो मेरा हाथ पकड़कर अपने परिवार के पास ले गया और उसने कहा कि यही वो लड़की है जिससे आप सबको मिलवाना चाहता था । मैं उस वक्त शरमा रही थी । मैं उसको कह रही थी कि कोई बात नहीं । रिलैक्स ।'

'वो बोला, नहीं । मैं पहली बार किसी लड़की को अपने पिता से मिलवा रहा हूं । हम दोनों ने बहुत सारी बातें कीं । बिग बॉस के बारे में नहीं लेकिन हमारे रिलेशन के बारे में । बहुत अच्छा समय साथ में बिताया । मैं, रश्मि, उमर और आसिम सब साथ में थे । हम सबने बहुत एंजॉय किया । सबकुछ सकारात्मक था । मेरे ख्याल से आसिम असली विनर है ।'