{"_id":"641c584da3205fb7970e2a20","slug":"because-of-this-rohitash-gaur-was-forced-to-leave-mumbai-the-story-made-everyone-emotional-rohitash-gaud-birth-2023-03-23","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Rohitash Gaud: इस वजह से मुंबई छोड़ने पर मजबूर हो गए थे 'मनमोहन तिवारी', किस्सा सुना सबको कर दिया था भावुक","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Rohitash Gaud: इस वजह से मुंबई छोड़ने पर मजबूर हो गए थे 'मनमोहन तिवारी', किस्सा सुना सबको कर दिया था भावुक
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: रुपाली रामा जायसवाल Updated Fri, 24 Mar 2023 09:12 AM IST
छोटे पर्दे के मशहूर शो 'भाभीजी घर पर हैं' में मनमोहन तिवारी का किरदार निभाकर घर-घर अपनी पहचान बनाने वाले रोहिताश गौड़ की कामयाबी के सितारे आज बुलंदियों के शिखर पर हैं। एक्टर को आज हर कोई जानता है, लेकिन ये पहचान हासिल करने के लिए रोहिताश को काफी संघर्षों से भी गुजरना पड़ा है। वहीं, एक समय ऐसा भी आया था जब रोहिताश मुंबई छोड़ने पर मजबूर हो गए थे, लेकिन क्यों? आइए जान लेते हैं-
2 of 5
रोहिताश गौड़
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
फैमिली एंटरटेनमेंट शो 'भाभीजी घर पर हैं' के मनमोहन तिवारी यानी की रोहिताश गौड़ की कॉमिक टाइमिंग बेहद शानदार है। एक्टर की मां भी एक बेहतरीन आर्टिस्ट थीं और ये कला रोहिताश को जन्म के साथ ही मिली है। रोहिताश ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने अपनी मां से काफी कुछ सीखा है। मां ने ही रोहिताश को बुरे हालातों से निपटना सिखाया था, जिस पर वह आज भी अमल करते हैं।
विज्ञापन
3 of 5
रोहिताश गौड़
- फोटो : सोशल मीडिया
हालांकि, एक दौर ऐसा आया जब रोहिताश मुंबई छोड़ने पर मजबूर हो गए थे। इसके पीछे की वजह भी इमोशनल करने वाली है। रोहिताश ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वह साल 1989 में एक्टर बनने के लिए मुंबई आए थे, जहां वह 5-6 लोगों के साथ एक ही कमरे में सोया करते थे। पुराने दिनों और संघर्ष के पलों को याद करते हुए रोहिताश ने कहा था, 'एक कमरे में हम 5-6 लोग रहते थे। एक बार मकान मालकिन ने अपने बेटे का जन्मदिन मनाने के लिए कमरा खाली कर छत पर सोने को कहा। विरोध के बावजूद भी उन्होंने एक नहीं सुनी। हम छत पर सोने चले गए लेकिन प्लेन की आवाजों से हमें नींद नहीं आ रही थी।'
4 of 5
रोहिताश गौड़
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
रोहिताश गौड़ ने आगे जोड़ा, 'किसी तरह मैं सो गया लेकिन, जब सुबह उठने की बारी आई तो मैं उठ नहीं पा रहा था। टंकी के पानी के रिसाव के कारण मेरी पूरी पीठ भीग गई थी। मेरे दोस्तों ने किसी तरह मुझे उठाया और डॉक्टर के पास लेकर गए। हालांकि, डॉक्टर ने जो बोला उसे सुन मैं दंग रह गया।'
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
रोहिताश गौड़
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
डॉक्टर ने रोहिताश से कहा कि तुम्हारी पीठ पूरी तरह से जाम हो गई है। तुम्हारे मल्टीपल डिस्क एक-दूसरे से जुड़ गए हैं। इसी कारण से डॉक्टर ने रोहिताश को मुंबई छोड़कर जाने के लिए कहा क्योंकि उस समय मौसम का हाल काफी बेहाल था। डॉक्टर की बात सुनकर रोहिताश भी काफी डर गए थे और एक्टर काफी समय तक मुंबई छोड़ दिल्ली आकर रहे। इसके बाद रोहिताश वापस से मुंबई आए। एक्टर ने वीर सावरकर, लापतागंज, जय हनुमान और भाभी जी घर पर हैं जैसे शोज और फिल्मों में शानदार काम किया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।