साउथ अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी फिल्म 'यशोदा' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली 'यशोदा' को दर्शकों का भी बढ़िया रिस्पांस मिल रहा है। वहीं, अब फिल्म मुश्किल में फंस गई है। फिल्म पर एक अस्पताल के नाम का उपयोग करने की वजह से मानहानि का आरोप लगा है, जिसके बाद अब इसकी ओटीटी रिलीज पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी गई है। ऐसे में अब यह निर्धारित दिन पर ओटीटी पर दस्तक नहीं देगी।