प्यार, इजहार, शादी, तलाक और फिर…. कुछ ऐसी है साउथ सुपरस्टार धनुष और रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या की प्रेम कहानी। यूं तो आपने कई मौकों पर धनुष-ऐश्वर्या की शादी के किस्से सुने होंगे। लेकिन, आज कपल की शादी की 18वीं सालगिरह के मौके पर हम आपको दोनों की पहली मुलाकात का दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं। जब एक स्ट्रगलिंग एक्टर अपने ही गुरु और भगवान की तरह पूजे जाने वाले रजनीकांत की बेटी पर दिल हाल बैठे थे। पढ़िए यह दिलचस्प किस्सा...
ऐसे हुई दोनों की पहली मुलाकात
धनुष और ऐश्वर्या की पहली मुलाकात की कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं। ऐश्वर्या और धनुष की मुलाकात एक शो के दौरान हुई थी। एक इंटरव्यू में सुपरस्टार धनुष ने अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलासा किया था। धनुष ने बताया था कि उनकी फिल्म 'काढाल कोंडे' का पहला शो था। वे सिनेमाघर में पूरी फैमिली के साथ शो देखने गए हुए थे। इसी शो में रजनीकांत की बेटियां, ऐश्वर्या और सौंदर्या भी मौजूद थीं। फिल्म खत्म होने के बाद सिनेमाघर के मालिक ने धनुष को रजनीकांत की दोनों बेटियों से मिलवाया। उन्होंने एक-दूसरे से हेलो-हाय कहा और चले गए।
यह भी पढ़ें: Extra Marital Affairs: एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते चर्चा में रहे ये सितारे, शादी टूटने की भी आ गई थी नौबत