{"_id":"647e125d673a1107e00e6b88","slug":"zara-hatke-zara-bachke-collection-truth-revealed-success-conference-cancelled-vicky-kaushal-sara-ali-khan-2023-06-05","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"ZHZB Collection Truth: विकी और सारा की फिल्म हिट कराने के ‘गोरखधंधे’ का खुलासा, सक्सेस प्रेस कांफ्रेस रद्द","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
ZHZB Collection Truth: विकी और सारा की फिल्म हिट कराने के ‘गोरखधंधे’ का खुलासा, सक्सेस प्रेस कांफ्रेस रद्द
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: प्रियंका नेगी Updated Mon, 05 Jun 2023 10:39 PM IST
मशहूर स्टंट डायरेक्टर श्याम कौशल के बेटे विकी कौशल और मशहूर अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की हालिया रिलीज फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को पहले वीकएंड पर हिट कराने के लिए इसके निर्माता दिनेश विजन ने अपनी ही जेब से करीब सात करोड़ रुपये कथित रूप से खर्च कर दिए हैं। फिल्म के पहले वीकएंड का कलेक्शन 22 करोड़ के करीब होने की खुशी मनाने के लिए दिनेश विजन ने मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाने का एलान किया था। लेकिन, जैसे ही दो दिग्गज सितारों की संतानों की ये फिल्म हिट कराने के उनके फॉर्मूले का भंडाफोड़ हुआ, ये प्रेस कांफ्रेंस रद्द कर दी गई है।
करीब 40 करोड़ की निर्माण लागत और करीब 10 करोड़ रुपये की प्रिंट और पब्लिसिटी के साथ रिलीज हुई विकी कौशल, सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ का रिलीज के चौथे दिन का कलेक्शन करीब चार करोड़ रुपये बताया जा रहा है। दावों के मुताबिक फिल्म का पहले तीन दिन का कारोबार करीब 21.50 करोड़ रुपये रहा है। फिल्म के इतने अच्छे कलेक्शन को लेकर फिल्म जगत के लोग भी काफी हैरान थे क्योंकि फिल्म की रिपोर्ट्स इतनी अच्छी नहीं थी। अनुमान लगाया जा रहा था कि ये फिल्म पहले दिन करीब 2.5 करोड़ रुपये का कारोबार करेगी, लेकिन पहले दिन के आंकड़े आए करीब 5.50 करोड़ के।
विज्ञापन
3 of 6
सारा और विक्की फिल्म जरा हटके जरा बचके
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
बताया गया कि फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ ने दूसरे दिन और ऊंची छलांग लगाते हुए करीब 30 फीसदी की बढ़त के साथ 7.20 लाख करोड़ रुपये और इस पर करीब 38 फीसदी बढ़त के साथ रविवार को 9.90 करोड़ रुपये कमाए। इन आंकड़ों के सामने आने के बाद निर्माता दिनेश विजन ने फिल्म को हिट करार देने का अभियान चलाया और इस बाबत कुछ ट्रेड एक्सपर्ट्स ने सोशल मीडिया पर उनके इस अभियान को सहारा भी दिया।
4 of 6
सारा और विक्की फिल्म जरा हटके जरा बचके
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
लेकिन, सोमवार की शाम इस बात का खुलासा हुआ कि ये आंकड़े फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ की कामयाबी के असली आंकड़े नहीं हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के निर्माता दिनेश विजन ने टिकटों की बिक्री बढ़ाने के लिए कई वितरण क्षेत्रों में एक मूवी टिकट के साथ एक मूवी टिकट फ्री देने की और दिल्ली यूपी के सिनेमाघरों में टिकट के साथ फ्री स्नैक्स देने की स्कीम चला रखी है। सोमवार की शाम तक आए आंकड़ों के मुताबिक फिल्म को हिट कराने के लिए निर्माता दिनेश विजन के खर्चे पर करीब 2.50 लाख टिकटें मुफ्त बांटी गई। मतलब कि करीब 22 करोड़ की जो कमाई बॉक्स ऑफिस पर बताई जा रही है, वह इसलिए हैं कि इतने ही लोगों ने फिल्म की टिकट इसलिए खरीद क्योंकि उन्हें हर टिकट पर एक टिकट मुफ्त मिल रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 6
जरा हटके जरा बचके
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
विज्ञापन
रिपोर्ट्स के मुताबिक अब ये पैसा दिनेश विजन को फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ दिखा रहे सिनेमाघरों को देना होगा। यानी कि जितनी भी मुफ्त टिकटें बंटी हैं, वे दरअसल निर्माता की खरीदी हुई टिकटें हैं और इनका आंकड़ा करीब 7 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ की रिलीज के पहले से ही इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो चुके फिल्म के दोनों सितारों को मैदान में टिकाए रखने के लिए हिंदी फिल्म जगत के कुछ निर्माताओं की बैठक हुई है और इस फिल्म को हिट करार देने के लिए तमाम तरह की जुगतें लगाई जा रही हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।