फिल्मी दुनिया को अलविदा कह चुकीं अभिनेत्री जायरा वसीम ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वापसी कर ली है। हाल ही में उन्हें अपने एक ट्वीट की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा जिसके बाद जायरा वसीम ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिया था। अब उन्होंने वापसी कर ली है साथ ही यह भी बताया कि वह सोशल मीडिया से क्यों चली गई थीं।