सुपरहिट फिल्म विक्की डोनर से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस यामी गौतम आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं। इस साल यामी ने दो फिल्मों (उरी और बाला) में काम किया। इन दोनों फिल्मों ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। यामी के साथ काम करने वाले अक्सर ये बताते हैं कि उनको हर बात साफ और सीधे सीधे सुनना पसंद है। हर बात पर उनकी राय होती है और वह अपने विचारों को लेकर भी बहुत सजग रहती हैं।
आईएएस अफसर बनना चाहती थीं यामी गौतम, पहली हिंदी फिल्म से मचाया था धमाल
आईएएस अफसर बनना चाहती थीं यामी गौतम, पहली हिंदी फिल्म से मचाया था धमाल