बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता-निर्देशक करण जौहर फिल्मों के अलावा कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से भी चर्चा में रहते हैं। करण अक्सर किसी न किसी कारण से सुर्खियों में छाए रहते हैं और इसी वजह से आए दिन ट्विटर पर उनका नाम ट्रेंड होता रहता है, लेकिन इन सबके बावजूद करण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। लेकिन अब करण ने अचानक से ट्विटर को ‘गुड बाय’ कह दिया है। उन्होंने बीते सोमवार को अपना अंतिम ट्वीट करते हुए लिखा, 'उनको ज्यादा सकारात्मक ऊर्जा चाहिए, इसलिए उन्होंने ट्विटर छोड़ने का फैसला लिया है।' करण जौहर ने इस ट्वीट के बाद अपना अकाउंट बंद कर दिया। अपने इस अखिरी ट्वीट और फैसले के बाद फिर से करण ने नेटिजंस को सोशल मीडिया पर बोलने का मौका दे दिया है। नेटिजन्स के साथ-साथ 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी करण जौहर पर निशाना साधा है।
दरअसल, करण जौहर के इस फैसले के बाद निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने उन पर तंज कसते हुए बैक टू बैक दो ट्वीट किए। विवेक के द्वारा ट्विटर पर किए गए ट्वीट्स में उन्होंने करण का नाम लिए बिना ही निर्माता पर निशाना साधा। विवेक अग्निहोत्री ने लिखा 'जीतने वाले कभी हार नहीं मानते और हार मानने वाले कभी नहीं जीतते।' उनके द्वारा किए गए इस ट्वीट से साफ था कि विवेक का इशारा किसकी तरफ है।
Karan Johar: आखिर क्यों करण जौहर ने अचानक छोड़ा ट्विटर? बोले- 'शांति चाहता हूं...

विवेक अग्निहोत्री का दूसरा ट्वीट देखकर भी साफ बताया जा सकता है कि वह करण जौहर पर ही निशाने साध रहे हैं। दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा 'मेरा मानना है कि सकारात्मक ऊर्जा की तलाश करने वाला एक सच्चा व्यक्ति अगर सोशल मीडिया को छोड़ेगा तो पूरी सोशल मीडिया छोड़ेगा न की सिर्फ ट्विटर। केवल ट्विटर छोड़ना आपकी हिपोक्रेसी और फैकनेस को दिखाता है। लेकिन इंस्टाग्राम पर बने रहना यह दिखाता है कि आप कितने झूठे व्यक्ति हैं, क्योंकि यहां से आपको ब्रांड्स मिलते हैं और ये छोड़ना आपके लिए फायदेमंद नहीं है।'
Bigg Boss 16: ‘प्राइवेट पार्ट दिखाकर मांगी थी रेटिंग’, शो में आकर साजिद खान को करारा जवाब देंगी शर्लिन चोपड़ा!

करण के इस वायरल ट्वीट के बाद लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया यूजर्स विवेक अग्निहोत्री के इस पोस्ट पर अपनी भिन्न-भिन्न प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां कुछ करण जौहर को सपोर्ट करते दिखे, वहीं कुछ निर्माता को हमेशा की तरह ट्रोल कर रहे थे। करण के समर्थन में एक यूजर ने लिखा, 'इसमें गलत ही क्या है?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'पूरे इंडिया में सुख शांति चाहते हो, तो कॉफी विद करण शो वाला कचरा भी इंटरनेट से हटा दो।' तो वहीं अग्निहोत्री के ट्वीट को सही बताते हुए एक यूजर ने लिखा, 'मेरा मानना है कि सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रहते हुए भी पॉजिटिव एनर्जी प्राप्त की जा सकती है।'
Nayanthara-Vignesh: माता-पिता बनकर विवादों में फंसे नयनतारा-विग्नेश शिवन, राज्य सरकार करेगी सरोगेसी की जांच