लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Love Story: बेपनाह मोहब्बत से हाथ में फ्रैक्चर तक, दिल तोड़ देगी सलमान-ऐश्वर्या की अधूरी प्रेम कहानी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: वर्तिका तोलानी Updated Wed, 28 Sep 2022 07:15 PM IST
सलमान - ऐश्वर्या
1 of 6
सलमान खान-ऐश्वर्या राय... सैफ अली खान-रोजा और संजय दत्त-माधुरी दीक्षित जैसे बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं, जिनकी प्रेम कहानियों के किस्से आज भी मशहूर हैं। कुछ कपल्स का इश्क परवान चढ़ा तो कई जोड़े मुकाम हासिल नहीं कर पाए। बॉलीवुड की ऐसी ही प्रेम कहानियों को आपसे रूबरू कराने के लिए अमर उजाला नई सीरीज 'लव स्टोरीज' शुरू कर रहा है। इस खास सीरीज में हम आपको रूबरू कराएंगे सलमान और ऐश्वर्या की उस प्रेम कहानी से, जो 'हम दिल दे चुके सनम से' शुरू हुई और सलमान का गुस्सा देखकर मुंबई की सड़कों पर दम तोड़ गई। 
सलमान खान- ऐश्वर्या राय
2 of 6
विज्ञापन
जब आंखों-आंखों में दिल हार गए सलमान
यह बात उन दिनों की है, जब सलमान सफलता की ऊंचाइयों पर थे और ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद बॉलीवुड में अपने कदम जमा रही थीं। उस दौर की फिल्मी मैग्जीन में प्रकाशित एक लेख के मुताबिक, सलमान खान अभिनेत्री सोमी अली के प्यार में पागल थे और उनसे शादी करने की चाहत भी जता चुके थे। अचानक सलमान की नजर ऐश्वर्या पर पड़ी और आंखों ही आंखों में सलमान कब अपना दिल ऐश्वर्या पर हार बैठे, यह उन्हें खुद पता नहीं चला। एक साक्षात्कार के दौरान सोमी ने खुद बताया था कि ऐश्वर्या की वजह से ही उनका और सलमान का रिश्ता टूटा था। 
विज्ञापन
ऐश्वर्या राय, सलमान खान
3 of 6
ऐश्वर्या की वजह से छोड़ दी यह फिल्म
वक्त के साथ ऐश्वर्या के लिए सलमान की मोहब्बत बढ़ती ही जा रही थी। कहा तो यह भी जाता है कि ऐश्वर्या की वजह से ही सलमान खान ने जोश फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था। दरअसल, मेकर्स ने उन्हें ऐश्वर्या के भाई का किरदार ऑफर किया था, जो सलमान को पसंद नहीं आया। बाद में यह रोल चंद्रचूड़ सिंह ने निभाया था। 
सलमान खान, ऐश्वर्या राय बच्चन
4 of 6
विज्ञापन
हम दिल दे चुके सनम ने पूरी की मुराद
यह वह दौर था, जब सलमान खान ऐश्वर्या से नजदीकियां बढ़ाने के लिए उनके साथ एक फिल्म करना चाहते थे। ऐसे में उन्होंने प्रोड्यूसर्स से ऐश्वर्या के लिए सिफारिश शुरू कर दी। कहा जाता है कि सलमान खान के कहने पर ही संजय लीला भंसाली ने ‘हम दिल दे चुके सनम’ में ऐश्वर्या को कास्ट किया। सलमान खान का पैंतरा काम आया और फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं। दोनों एक-दूसरे के इश्क में डूबने लगे। कहा तो यह भी जाता है कि ऑनस्क्रीन दिखने वाली केमिस्ट्री के पीछे दोनों की असली मोहब्बत थी। हालांकि, कई मैग्जीन में प्रकाशित खबरों के मुताबिक, ऐश्वर्या के माता-पिता इस रिश्ते से खुश नहीं थे। उन्होंने ऐश्वर्या को सलमान से दूर रहने की सलाह तक दे डाली थी। इश्क में मसरूर ऐश ने उनकी एक न सुनी और गुस्से में आकर घर छोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सलमान खान, ऐश्वर्या राय
5 of 6
विज्ञापन
बस एक डिमांड से बिगड़ गई बात
कुछ समय तक डेट करने के बाद सलमान खान ने ऐश्वर्या के सामने शादी करने का प्रस्ताव रखा, लेकिन अपने करियर को देखते हुए ऐश्वर्या तुरंत शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार नहीं थीं। इससे सलमान खान भड़क गए और आधी रात को ऐश्वर्या के घर पहुंच गए। लेकिन, ऐश ने दरवाजा नहीं खोला। गुस्से में आगबबूला सलमान खान ने रात भर दरवाजा पीटा और 19वीं मंजिल से कूदने की धमकी भी दी, लेकिन ऐश्वर्या ने उनसे बात नहीं की। कहा जाता है कि सलमान खान का यह रूप देखकर ऐश्वर्या डर गई थीं। वह सलमान खान से दूरियां बढ़ाने लगीं। उधर, ऐश्वर्या के पिता ने सलमान के खिलाफ थाने में केस तक दर्ज करा दिया था। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;