हिंदी सिनेमा के जाने-माने फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट ने हाल ही में वेदांत सारदा संग सगाई की है। अब विक्रम भट्ट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से बेटी की सगाई की कुछ खूबसूरत और दिल छू लेने वाले पलों की तस्वीरें साझा की हैं। इसी के साथ उन्होंने अपनी प्रिंसेस के लिए इमोशनल सॉन्ग भी डेडिकेट किया है।
विक्रम भट्ट ने अपने इंस्टा से चार तस्वीरें शेयर की हैं। जिनमें से एक में वह अपनी बेटी को प्यार से गले लगाए दिख रहे हैं, जबकि बाकी तस्वीरों में कृष्णा भट्ट और वेदांत को साथ में देखा जा सकता है। जिनमें से एक तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट में हैं जबकि दूसरी में दोनों को एक दूसरे के साथ मुस्कुराते हुए हाथ जोड़े देखा जा सकता है। वहीं एक तस्वीर में कृष्णा और वेदांत मुस्कुराते हुए पोज करते दिखे।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए विक्रम भट्ट ने कैप्शन में लिखा- "शादी करने के लिए सगाई!! और फिर मैंने उसे दूर कर दिया।" इसके साथ ही उन्होंने फिडलर ऑन द रूफ के सनराइज, सनसेट गाने के लिरिक्स भी शेयर किए हैं। वहीं कृष्णा भट्ट ने अपनी अपने इंस्टा से ये तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- "मानसून का रोमांस, सर्दियों में सगाई और गर्मी की एटर्निटी देने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।"

बता दें कि कृष्णा भट्ट विक्रम भट्ट की पत्नी अदिति की बेटी हैं। दोनों बचपन के दोस्त रहे और लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी की था, हालांकि यह रिश्ता नहीं चल पाया और विक्रम भट्ट व अदिति ने साल 1998 में तलाक ले लिया था। काफी लंबे समय के बाद जानकारी सामने आई कि विक्रम भट्ट ने श्वेतांबरी से शादी कर ली है।