Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Film Director Sanjay Leela Bhansali Announced his first music Album Sukoon will release on 7 December
{"_id":"638dcaab6ea54b5fd575dbb3","slug":"film-director-sanjay-leela-bhansali-announced-his-first-music-album-sukoon-will-release-on-7-december","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sanjay Leela Bhansali: अब म्यूजिशियन के अवतार में दिखेंगे भंसाली, इस दिन रिलीज होगा म्यूजिक एलबम 'सुकून'","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Sanjay Leela Bhansali: अब म्यूजिशियन के अवतार में दिखेंगे भंसाली, इस दिन रिलीज होगा म्यूजिक एलबम 'सुकून'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रियंका नेगी
Updated Mon, 05 Dec 2022 04:32 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
फिल्म निर्देशक और प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली अपना पहला म्यूजिक एलबम 'सुकुन' 7 दिसंबर को रिलीज करने जा रहे हैं।
फिल्म निर्देशक और प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने इंडस्ट्री को कई ऐतिसहाकि फिल्मों की सौगात दी है। संजय लीला भंसाली अब म्यूजिक में भी हाथ आजमाने जा रहे हैं। वह अपना पहला म्यूजिक एल्बम रिलीज करने जा रहे हैं। भंसाली के इस म्यूजिक एलबम का नाम 'सुकुन' है, जिसे 7 दिसंबर को सारेगामा के यूट्यूब चैनल के साथ-साथ सभी लीडिंग स्ट्रीमिंग एप्स पर रिलीज किया जाएगा।
'सुकून' के जरिए देश के अलग-अलग नामचीन सिंगर्स को एक साथ लाया गया है। इसमें श्रोताओं को इन सिंगर्स एक अलग और बेहद अलहदा अंदाज देखने को मिलेगा। संजय के इस एलबम का उनके चाहने वालों को बेसब्री से इंतजार था। जबसे भंसाली ने यह घोषणा की थी कि वे एक म्यूजिक एलबम बनाने जा रहे हैं तभी से उनके फैंस इस अवसर की राह देख रहे थे।
अपने इस म्यूजिक एल्बम के बारे में भंसाली कहते हैं कि 'इसे बनाने में उनको करीब दो साल का वक्त लगा। कोविड जैसे मुश्किल वक्त में सुकून को बनाते हुए उनको बेहद अच्छा और राहत महसूस हुई'। भंसाली कहते हैं कि 'मुझे उम्मीद है कि श्रोताओं को भी इस एल्बम को सुनते हुए वही शांति और सुकून का अनुभव होगा'।
रीमेक के दौर में भंसाली की यह कोशिश वास्तव में प्रशंसनीय है। इसमें भारतीय संगीत जगत के कुछ चुनिंदा सिंगर्स को आप नए रूप में सुन पाएंगे। इस एल्बम में कुल 9 गाने हैं। जिन्हें राशिद खान, श्रेया घोषाल, अरमान मलिक, पपोन, प्रतिभा बघेल, साहिल हाड़ा और मधुबंती बागची ने गाया है। एल्बम में तबला, बांसुरी, गिटार, सारंगी, सितार, और हारमोनियम जैसे वाद्य यंत्रों का प्रयोग किया गया है। अब देखना होगा कि भंसाली का यह एक्सपेरिमेंट श्रोताओं को पसंद आता है या नहीं। वैसे इस नई कोशिश के लिए संजय लीला भंसाली की तारीफ तो करनी ही होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।