{"_id":"640d970a25cf63e32004bb69","slug":"vidya-balan-to-sonakshi-sinha-priyanka-chopra-arjun-kapoor-these-stars-have-become-victims-of-body-shaming-2023-03-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bollywood Stars: बॉडी शेमिंग का शिकार हो चुके हैं ये नामी सितारे, मुंहतोड़ जवाब देकर की थी बोलती बंद","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Bollywood Stars: बॉडी शेमिंग का शिकार हो चुके हैं ये नामी सितारे, मुंहतोड़ जवाब देकर की थी बोलती बंद
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Fri, 24 Mar 2023 02:44 PM IST
अक्सर कहा जाता है कि खूबसूरती तो नजरिए में होती है। मगर, ऐसा होता नहीं है। खासकर फिल्म इंडस्ट्री तो इस कहावत से बहुत दूर है, क्योंकि यहां सितारों के लिए खूबसूरती के मानक बिल्कुल अलग हैं। उस पर भी बात अगर एक्ट्रेस की हो तो कुछ कहने ही नहीं! छरहरी काया, गोरा रंग, अच्छी हाइट से लेकर तमाम चीजों पर यहां गौर किया जाता है। हालांकि, कई ऐसी एक्ट्रेस भी हैं, जिन्होंने इन सभी मानकों को आइना दिखाते हुए यहां सफलता हासिल की। मगर, वक्त-वक्त पर उन्हें बॉडी शेमिंग से गुजरना पड़ा। आइए जानते हैं...
2 of 7
विद्या बालन
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विद्या बालन
एक्ट्रेस विद्या बालन हमेशा इंडस्ट्री में हीरोइनों के लिए तयशुदा मानकों के खिलाफ स्टैंड लेती नजर आई हैं। वह एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने साबित किया है कि एक अदाकारा जितनी खूबसूरत छोटी ड्रेस में दिखती है, उतनी ही प्यारी साड़ी में भी लग सकती है। हालांकि, विद्या बालन को उनके फिगर के लिए कई बार ट्रोल किया गया है। मगर एक्ट्रेस ने हर बाल मुंहतोड़ जवाब देकर ट्रोलर्स की बोलती बंद की है।
विज्ञापन
3 of 7
अर्जुन कपूर
- फोटो : सोशल मीडिया
अर्जुन कपूर
अभिनेता अर्जुन कपूर कहने को तो स्टारकिड हैं, मगर उन्होंने अपनी मेहनत के बल पर ही यह मुकाम पाया है। अर्जुन कपूर को इंडस्ट्री में उनके वजन के लिए काफी ट्रोल किया गया। हालांकि, उन्होंने इस बात को कभी गंभीरता से नहीं लिया। अर्जुन कपूर का मानना है कि उनकी ऑफ-स्क्रीन लाइफ किसी और की नहीं है। इसमें किसी को बोलने की कोई जरूरत नहीं है। अर्जुन ने एक बातचीत में यह भी कहा कि, 'मैं फिजिकली वैसा नहीं हूं जैसा एक आदमी को होना चाहिए। मैं लोगों के देखने के तरीके से खुद को नहीं बदल सकता हूं।'
4 of 7
ऐश्वर्या राय बच्चन
- फोटो : Instagram
विज्ञापन
ऐश्वर्या राय
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकाराओं में शुमार ऐश्वर्या राय को भी बॉडी शेमिंग से गुजरना पड़ा है। आराध्या के जन्म के बाद उनका वजन काफी बढ़ गया था। इस पर एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। हालांकि, विश्व सुंदरी ने इन नेगेटिव कमेंट्स का शानदार अंदाज में जवाब दिया था। उन्होंने कहा था, 'बॉडी शेमिंग करने वालों को उन्हीं के हाल पर छोड़ देना बेहतर होगा।'
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 7
अंगद बेदी-नेहा धूपिया
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
नेहा धूपिया
मां बनने के बाद अभिनेत्री नेहा धूपिया का वजन भी काफी बढ़ गया था, जिस पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था। हांलाकि, नेहा को लोगों की इन दकियानूसी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ा। नेहा ने कहा था कि उन्हें समाज की इन बातों से न फर्क पड़ा है और न पड़ेगा। इसलिए उन्हें किसी को सफाई देने की भी जरूरत नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।