हिंदी सिनेमा के युवा अभिनेता विकी कौशल की महत्वाकांक्षी फिल्म 'सरदार उधम सिंह' के पोस्ट प्रोडक्शन का रुका हुआ काम सोमवार यानी 8 जून से शुरू होने जा रहा है। इस खबर की जानकारी खुद विकी कौशल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक फोटो साझा करके दी है। इस खबर को फिल्म के निर्देशक शूजित सरकार ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट साझा करके पुष्ट किया है।