मुंबई में हर साल की तरह इस साल भी 'उमंग' समारोह में हिंदी सिनेमा जगत का जमावड़ा देखने को मिला। यह सलाना होने वाला एक चैरिटी शो है जो मुंबई पुलिस द्वारा पुलिस और उनके परिवार के लिए आयोजित किया जाता है। इस समारोह में पुलिस फोर्स को सम्मानित किया जाता है, जिसमें बड़ीं संख्या में सितारे अपनी मौजूदगी दर्ज करवाते हैं और पुलिस विभाग के प्रति अपना सम्मान प्रकट करते हैं। इस खास अवसर पर वे पुलिस के जवानों के लिए परफॉर्म भी करते हैं। इस साल का महोत्सव भी धूम-धाम से आयोजित हुआ।