बॉलीवुड में अपने तीखे और बेबाक बयानों के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर अक्सर इनकी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। इतना ही नहीं कई बार अभिनेत्री अपने इन्हीं बयानों के कारण विवादों में भी घिर जाती हैं। लेकिन इस बार स्वरा ने कुछ ऐसा किया है, जिसे देख सभी हैरान थे। दरअसल, हर समय स्टार्स के आगे-पीछे घूमने वाले पैपराजी के लिए अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा कहा, जिसे सुन पैपराजी की दिवाली भी यादगार बन गई होगी। सोशल मीडिया पर उनकी यह बात खूब वायरल हो रही है।
स्वरा भास्कर ने हाल ही में पैपराजी के लिए एक प्यार भरा नोट लिखा। स्वरा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरीज पर त्योहारों के दौरान एक साथ पार्टी करने वाली हस्तियों के लिए एक नोट साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे स्टार्स पार्टीज करते हैं। जबकि पैपराजी बस उनकी तस्वीरें क्लिक करने के लिए इधर-उधर भागते रहते हैं। स्वरा ने यह भी नोट किया कि फोटोग्राफर एक 'अजीब और कठोर इको-सिस्टम' में काम करते हैं, जिसमें वे लोग त्योहारों पर भी अपने परिवार से दूर समय बिताते हैं। ताकि वे लोग अलग-अलग जगहों पर होने वाली दिवाली पार्टीज में पहुंचे सेलेब्स की तस्वीरें क्लिक कर सकें।
Salman Khan: डेंगू से पूरी तरह ठीक हुए सलमान खान, एक बार फिर बिग बॉस शो होस्ट करते आएंगे नजर