{"_id":"635a6cae19a2865fcb47af03","slug":"marrakech-film-festival-to-honour-bollywood-actor-ranveer-singh-tilda-swinton-james-gray-for-their-acting","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Ranveer Singh: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रणवीर ने फहराया भारत का परचम, माराकेश फिल्म फेस्टिवल में होंगे सम्मानित","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Ranveer Singh: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रणवीर ने फहराया भारत का परचम, माराकेश फिल्म फेस्टिवल में होंगे सम्मानित
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पलक शुक्ला Updated Thu, 27 Oct 2022 05:28 PM IST
1 of 4
रणवीर सिंह
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
बॉलीवुड के सबसे एनर्जेटिक अभिनेताओं में गिने जाने वाले एक्टर रणवीर सिंह अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। अपने अभिनय के कारण वाहवाही लूटने वाले रणवीर आए दिन अपनी ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी सुर्खियां बटोरते रहते हैं। लेकिन उनकी एक्टिंग की तारीफ सभी करते हैं। रणवीर इंडस्ट्री के उन कलाकारों में हैं, जो अपने किरदारों को घोल कर पी जाते हैं। इसके कारण ही उन्हें अपनी अदाकारी के लिए अक्सर सम्मानित किया जाता है। इसी क्रम में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रणवीर सिंह को सम्मानित किया जाने वाला है। इस खबर से अभिनेता के प्रशंसकों के चेहरों पर मुस्कान आ जाएगी।
2 of 4
रणवीर सिंह
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
साल 2022 में होने वाले माराकेश अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह, स्कॉटिश अभिनेता टिल्डा स्विंटन, अमेरिकी फिल्म निर्माता जेम्स ग्रे और मोरक्को की निर्देशक फरीदा बेनलियाजिद को सम्मानित किया जाएगा। इस बात का एलान आज यानी 27 अक्तूबर को किया गया है। सभी के 'शानदार करियर' को ध्यान में रखते हुए इन चारों को मोरक्को में 11 से 19 नवंबर तक आयोजित होने वाले इस फिल्म फेस्टिवल में एटोइल डी ओर (गोल्डन स्टार) दिया जाएगा। अपने एक दशक से लंबे करियर में 'बैंड बाजा बारात', 'बाजीराव मस्तानी' और 'गली बॉय' जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा कि वह फिल्म फेस्टिवल में एटोइल डी'ओर प्राप्त करने के लिए बहुत रोमांचित हैं।
कार्तिक आर्यन की 'फ्रेडी' के लिए हो जाइए रेडी! इस ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म
विज्ञापन
3 of 4
रणवीर सिंह
- फोटो : Instagram
रणवीर ने इस पर बात करते हुए कहा कि, 'यह बात मेरे लिए बहुत संतुष्टिदायक है कि मेरी अदाकारी को अफ्रीका में को पहचाना जाता है। यह इस बात का संकेत है कि मेरा काम किसी भी भौगोलिक और सांस्कृतिक सीमाओं को पार करने में सक्षम है।' वह आगे कहते हैं, 'एक विनम्र कलाकार के लिए, जो मनोरंजन के माध्यम से लोगों को एक साथ लाना चाहता है, यह बहुत ही फायदेमंद है। मैं लोगों के प्यार में डूबने और उनके प्रति आभार व्यक्त करने के लिए माराकेश में रहने का इंतजार नहीं कर सकता।'
कॉमिक बुक अवतार में आएंगे कटरीना, सिद्धांत और ईशान, एक्सेल एंटरटेनमेंट ने चाचा चौधरी से मिलाया हाथ
4 of 4
रणवीर सिंह
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
देश-विदेश में ख्याति पाने वाले रणवीर सिंह इन दिनों अपने और दीपिका के बीच मतभेदों को लेकर भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। जहां दोनों सितारे पहले साफ कर चुके हैं ऐसा कुछ नहीं है, वहीं किसी भी दिवाली पार्टी न दिखने के बाद से यह अफवाह फिर तेज हो गई है। इसके साथ ही अगर अभिनेता के वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर अगली बार रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' में काम करते नजर आएंगे।
एक बार फिर अपना चैट शो लेकर आ रहे हैं अनुपम खेर, 'मंजिलें और भी हैं' में इन खास लोगों से बातचीत करते नजर आएंगे अभिनेता
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।