कृति सैनन, वरुण शर्मा और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म अर्जुन पटियाला को रिलीज हुए एक हफ्ते का समय बीत चुका है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। लेकिन फिर भी एक खास वजह से फिल्म की खूब चर्चा हो रही है। इस फिल्म में सनी लियोनी ने कैमियो किया। इसमें उन्होंने दिलजीत के किरदार को एक फोन नंबर दिया। मेकर्स को नहीं पता था कि इस तरह किसी के फोन नंबर का फिल्म में इस्तेमाल करना किसी के लिए भारी मुसीबत बन सकता है।
पढ़ें: सनी लियोनी की वजह से युवक के मोबाइल पर रोज आ रहे हैं 500 कॉल, अब एक्ट्रेस ने मांगी माफी