बॉलीवुड की सुपरस्टार श्रीदेवी महज 54 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गई थी। श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी को साल 2018 में हुआ था। श्रीदेवी ने फिल्म निर्माता बोनी कपूर से शादी की थी। दोनों की प्रेम-कहानी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही। बोनी कपूर ने साल 1996 में अपनी पहली पत्नी तलाक मोना को तलाक देकर श्रीदेवी से शादी की थी।
कहते हैं कि फिल्म 'सोलहवां सावन' में श्रीदेवी को देखते ही बोनी का दिल उन पर आ गया था। लेकिन उस वक्त ये प्यार केवल एकतरफा था, जो बोनी कपूर की तरफ से था। इन दोनों का प्यार फिल्म मिस्टर इंडिया के दौरान परवान चढ़ा था। 1970 के दशक में जब श्रीदेवी तमिल फिल्म कर रही थी उस समय बोनी खास उनसे मिलने चेन्नई गए थे, लेकिन श्रीदेवी शूटिंग के सिलसिले में बाहर गईं थी और उनकी मुलाकात नहीं हो सकी।
कहते हैं कि फिल्म 'सोलहवां सावन' में श्रीदेवी को देखते ही बोनी का दिल उन पर आ गया था। लेकिन उस वक्त ये प्यार केवल एकतरफा था, जो बोनी कपूर की तरफ से था। इन दोनों का प्यार फिल्म मिस्टर इंडिया के दौरान परवान चढ़ा था। 1970 के दशक में जब श्रीदेवी तमिल फिल्म कर रही थी उस समय बोनी खास उनसे मिलने चेन्नई गए थे, लेकिन श्रीदेवी शूटिंग के सिलसिले में बाहर गईं थी और उनकी मुलाकात नहीं हो सकी।