फिल्म जगत को सदमा देकर चली गईं 'चांदनी' श्रीदेवी ने बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान के साथ भी दो फिल्में की थी। दुर्भाग्यवश, दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉफ रहीं। चलिए जानते हैं आखिर कौन-सी हैं वो दो फिल्में...
बता दें कि श्रीदेवी को आखिरी बार शाहरुख की अपकमिंग फिल्म जीरो में देखा जाएगा। वहीं, 22 साल बाद एक बार फिर वे सलमान खान के साथ नजर आने वाली थीं। फिल्म में सलमान और श्रीदेवी मां-बेटे का किरदार निभाने वाले थे।
लेकिन आपको बता दें कि सलमान खान के साथ श्रीदेवी दो फिल्में कर चुकी हैं। इनमें चंद्रमुखी और चांद का टुकड़ा शामिल हैं। फिल्म चंद्रमुखी की स्टोरी खुद सलमान ने लिखी थी। बता दें कि सलमान खान श्रीदेवी से सिर्फ दो साल ही छोटे हैं।
यहीं से श्रीदेवी ने ही छोटे हीरो के साथ काम करने का ट्रेंड शुरू किया था। लेकिन चंद्रमुखी फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई और चांद का टुकड़ा ने तकरीबन 13 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। लेकिन उस दौरान श्रीदेवी स्टार बन चुकी थीं और सलमान अपना करियर ही शुरू कर रहे थे।
इन दो फिल्मों के बाद दोनों को बड़े पर्दे पर फिर कभी नहीं देखा गया। एक समय ऐसा भी आया जब सलमान के तारे बुलंदियों पर थे और श्रीदेवी ने बॉलीवुड से बड़ा ब्रेक ले लिया था। लंबे अरसे बाद श्रीदेवी फिल्म इंग्लिश-विंग्लिश की थी जो दर्शकों को काफी पसंद आई थी।