सितारों के घरों की तस्वीरें देखना हमेशा ही रोचक होता है। नवाबी खानदान से ताल्लुक रखने वालीं सोहा अली खान का सपनों का घर उनके व्यक्तित्व की तरह ही शाही लुक लिए है। सोहा अली खान और कुणाल खेमू अपनी बेटी इनाया के साथ इस घर में रहते हैं। देखिए उनके इस खूबसूरत घर की तस्वीरें।