हाल ही में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करने वाली हरनाज संधू इस ताज को जीतने के साथ ही लगातार चर्चा में बनी रहती हैं। 21 साल बाद देश को यह खिताब जिताने वालीं हरनाज ने तीसरी बार देश का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद से ही 21 वर्षीय हरनाज अब एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, हाल ही में कुछ लोगों ने हरनाज के मिस इंडिया का खिताब जीतने पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि हरनाज को अपने सुंदर चेहरे की वजह से यह खिताब मिला है।
वहीं, अब इस टिप्पणी को मुंहतोड़ जवाब देते हुए हरनाज ने कहा कि कि, "कई लोग कह रहे हैं कि मैंने यह खिताब सिर्फ अपने खूबसूरत चेहरे के कारण जीता है। लेकिन यह सिर्फ मैं ही जानती हूं कि इसके लिए मैंने कितनी मेहतन की है। मैं ऐसे लोगों से बहस करने की बजाय कड़ी मेहनत करना चाहती हूं। अपने काम से इन लोगों को अपनी कीमत बताना चाहती हूं।"
इस दौरान ट्रोल्स को जवाब देते हुए हरनाज संधू ने ब्यूटी पेजेंट की तुलना ओलंपिक्स से की। उन्होंने कहा कि मेरी और पूरे देश की यह जीत ओलंपिक जीतने से कम नहीं है। जिस तरह हम किसी खेल में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे इंसान की तारीफ करते हैं। उसी तरह हम ब्यूटी पेजेंट्स विजेताओं की तारीफ क्यों नहीं करते हैं? हालांकि, अब लोगों की सोच बदल रही है। मैं खुश हूं कि मैं इस रूढ़िवादी सोच को तोड़ रही हूं।
यह पहली बार नहीं है जब हरनाज को अपने खिताब के लिए ट्रोल किया जा रहा है। इससे पहले अपने एक इंटरव्यू में इच्छा जाहिर की थी कि वह एक सामान्य अभिनेत्री नहीं बनना चाहती। उन्होंने कहा कि वह एक प्रभावशाली अभिनेत्री बनना चाहती हैं, जो मजबूत किरदार को चुने और रूढ़ियों को तोड़े कि औरतें क्या है और वह क्या कर सकती हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने अभिनय से लोगों को प्रेरित करना चाहती हैं।
हरनाज के इस बयान सामने आते ही वह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई थीं। उनके इस बयान के बाद ट्विटर पर लोग उन्हें व्यंगात्मक तरीके से ट्रोल कर रहे थे। कई लोगों ने जहां उनके हीरोइन बनने की इच्छा पर सवाल खड़े कर दिए थे। तो वहीं, मिस यूनिवर्स के दौरान समाज के लिए कही गई उनकी बात को ढोंग बता दिया था।
गौरतलब है कि हरनाज ने 21 साल बाद देश में मिस यूनिवर्स का खिताब वापस लाया है। इससे पहले साल 1994 में सुष्मिता सेन और फिर साल 2000 में लारा दत्ता ने यह क्राउन जीता था। खिताब जीतने से पहले ही हरनाज कई फिल्म्स का हिस्सा बन चुकी हैं और छोटे पर्दे पर भी यह डेब्यू कर चुकी हैं। हरनाज ने 'द कपिल शर्मा शो' स्टारर उपासना सिंह के साथ दो नए प्रोजेक्ट्स साइन किए हैं।