ट्विटर के नए सीईओ बनाए जाने के बाद पराग अग्रवाल लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। बॉलीवुड सिंगर और उनके बचपन की दोस्त श्रेया घोषाल ने भी ट्वीट कर पराग को नए कार्यभार के लिए बधाई दी है। श्रेया के ट्वीट करने की देर थी कि सोशल मीडिया यूजर्स ने पराग अग्रवाल और उनके बीच का वर्षों पुराना रिश्ता खोज निकाला और अब दोनों दोस्तों की पुरानी ट्वीट्स वायरल हो रही हैं।
श्रेया घोषाल को यूजर्स की इन हरकतों पर हंसी आ गई और उन्होंने एक बार फिर ट्वीट कर इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। श्रेया ने हंसते हुए लिखा कि अरे यार, तुमलोग कितने बचपन के ट्वीट्स निकाल रहे हो!
श्रेया ने आगे लिखा कि ये 10 साल पहले की बात है, उस वक्त ट्विटर बस लॉन्च ही हुआ था और हम तो बच्चे थे। दोस्त एक दूसरे को ट्वीट नहीं करते क्या। क्या टाइमपास चल रहा है ये।
बता दें कि सोशल मीडिया यूजर्स ने पराग को सीईओ बनाए जाने पर श्रेया घोषाल द्वारा की गई ट्वीट के बाद साल 2010 की एक पुराना ट्वीट खोज निकाली है जिसमें श्रेया ने अपने फॉलोवर्स से पराग को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने को कहा था। 23 मई, 2010 को श्रेया ने लिखा था हे ऑल, एक और बचपन का दोस्त ट्विटर पर मिला। फूडी और घुमक्कड़, स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के स्कॉलर पराग को फॉलो कीजिए। कल उनका जन्मदिन था। उन्हें विश कीजिए।
श्रेया की इस ट्वीट पर उस वक्त पराग अग्रवाल ने रीट्वीट भी किया था। उन्होंने धन्यवाद देते हुए लिखा था कि आईला, श्रेया तुम तो ट्विटर पर बहुत प्रभावशाली हो। तुम्हारी ट्वीट के बाद से मेरे फॉलोवर्स और ट्विटर मैसेजेस की बाढ़ आ गई है।