सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों ने राजस्थान के जैसलमेर में सूर्यगढ़ पैलेस में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए। ग्रैंड वेडिंग के बाद सिद्धार्थ पहली बार अपनी दुल्हनिया को लेकर दिल्ली पहुंचे, जहां उनका ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत हुआ। अपने गृह प्रवेश के दौरान कियारा सिड के साथ थिरकती नजर आईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा ने काफी वर्षों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी रचाई है। शादी में कियारा पिंक कलर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए गए लहंगे में दुल्हन बनीं, तो सिद्धार्थ ने सिल्वर कलर की शिमरी शेरवानी पहनी थी। कपल ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा की, जिसमें दोनों बेहद प्यारे लग रहे थे। दोनों ने कैप्शन में लिखा था, ‘अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है...आगे की जर्नी के लिए आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है।'
Box Office Report: 500 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार करने से महज इतनी दूर 'पठान', साउथ की फिल्मों का ऐसा रहा हाल