{"_id":"641926378a5423799b046dd9","slug":"shahrukh-khan-jawan-sanjay-dutt-to-join-this-film-after-deepika-padukone-nayanthara-vijay-sethupathi-2023-03-21","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Jawan: शाहरुख खान की जवान में हुई इस सुपरस्टार की एंट्री? कैमियो रोल में आएंगे नजर","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Jawan: शाहरुख खान की जवान में हुई इस सुपरस्टार की एंट्री? कैमियो रोल में आएंगे नजर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: निधि पाल Updated Tue, 21 Mar 2023 09:07 AM IST
शाहरुख खान की फिल्म पठान ने सिनेमाघरों में खूब धमाल मचाया है। पठान की रिकॉर्डतोड़ सक्सेस के बाद अब शाहरुख खान अगली फिल्म जवान के लिए पूरी तरीके से तैयार हैं। सोशल मीडिया पर अभी भी शाहरुख खान का बज बना हुआ है, क्योंकि अब उनकी पठान ओटीटी पर रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं शाहरुख की जवान की बात करें तो पिछले दिनों इस फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें लीक हुई थीं, जिसमें शाहरुख खान का धांसू लुक देखने को मिला था। अब खबर आ रही है कि इस फिल्म में बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार कैमियो रोल करने जा रहे हैं।
2 of 5
शाहरुख खान
- फोटो : Insatagram- @iamsrk
विज्ञापन
जवान को लेकर पिछले दिनों खबर आई थी पुष्पा एक्टर अल्लू अर्जुन को इस फिल्म में कैमियो के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन डेट खाली न होने के कारण उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया है। एटली के डायरेक्शन में बन रही जवान में किंग खान के अलावा सान्या मल्होत्रा और विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म जून में रिलीज होने के लिए तैयार है, लेकिन उससे पहले खबर आई है कि संजय दत्त की इस फिल्म में एंट्री हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख खान की फिल्म के एक सीन को शूट करने के लिए संजय दत्त कश्मीर में चल रही अपनी फिल्म लियो की शूटिंग से मुंबई वापस आ गए हैं। खबरों के अनुसार शाहरुख की जवान में संजय दत्त एक्शन से भरपूर रोल निभाने के लिए तैयार हैं। अगले चार से पांच दिनों के लिए दोनों मुंबई के एक स्टूडियो में शूटिंग करेंगे। बता दें कि यह एक्शन सीन फिल्म की कहानी का अहम हिस्सा होने वाला है।
4 of 5
शाहरुख खान,दीपिका पादुकोण
- फोटो : social media
विज्ञापन
यह बेहद दिलचस्प है कि संजय दत्त और शाहरुक खान ने कभी फुल फ्लेज्ड फिल्म एकसाथ नहीं की है। इस फिल्म में भी उनका कैमियो होने वाला है। रिपोर्ट्स के अनुसार दीपिका पादुकोण भी इस फिल्म से जुड़ी हैं और 27 व 28 मार्च को दो दिन इस फिल्म की शूटिंग करेंगी। शाहरुख और दीपिका की ऑनस्क्रीन जोड़ी फैंस को खूब पसंद आती है। दोनों ने आखिरी बार फिल्म पठान में एकसाथ काम किया था। अब वह फिर से जवान के लिए वापसी कर रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
शाहरुख खान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
इसी बीच यह भी चर्चा है कि जवान को जून में रिलीज न करके अक्टूबर या दिसंबर तक आगे बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, फिल्म के मेकर्स ने इसे लेकर कुछ नहीं कहा है पर कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद ही मेकर्स कोई फैसला लेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।