मशहूर टीवी अभिनेत्री डांसिंग क्वीन और बिग बॉस फेम संभावना सेठ हमेशा अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जाती हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही है। अभिनेत्री ने आईवीएफ तकनीक के जरिए मां बनने की कोशिश की थी, लेकिन लगातार आईवीएफ साइकिल्स के फेल होने की वजह से उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई है और अभिनेत्री को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। संभावना सेठ के पति ने बताया कि अभिनेत्री को वायरस इन्फेक्शन हुआ है, इस वजह से उनको अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।
संभावना सेठ के पति अविनाश द्विवेदी ने यूट्यूब ब्लॉग के जरिए बताया कि उनको वायरल फीवर हुआ है। अभिनेत्री पहले ही सिरदर्द और बुखार पीड़ित थीं, इसके बाद उनको खांसी की वजह से उल्टी होने लगी। जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुबह में संभावना के गले और शरीर में तेज दर्द हो रहा था। सिर्फ इतना ही नहीं उनपर किसी भी दवाई का कोई असर नहीं हो रहा था।
अविनाश द्विवेदी ने बताया कि वह अपना सारा काम और वर्कआउट छोड़कर उनकी देखभाल में जुट गए हैं। हालांकि स्टीम लेने के बाद कुछ हद तक उनको बेहतर महसूस हुआ, लेकिन रात में फिर संभावना को बुखार हो गया था। बता दें कि संभावना सेठ को अर्थराइटिस की बीमारी है, इस वजह से वह इसकी भी दवाई नहीं ले पा रही हैं।
बिग बॉस सीजन 2 का हिस्सा रहीं संभावना सेठ ने कुछ दिनों पहले कैमरे के सामने आकर बताया था कि उनकी बीमारी खत्म ही नहीं हो रही है। इस दौरान वह रोने भी लगी थीं। संभावना सेठ ने कहा था कि बीमारी की वजह से उनके हाथ-पैर में हमेशा सूजन, दर्द अकड़न और जकड़न रहती है। इस वजह से वह चल भी नहीं पाती हैं। कई बार आईवीएफ की प्रकिया करवाने के बाद भी वह मां नहीं बन पाईं, उल्टे हार्मोनल प्रॉब्लम की वजह से उनका काफी वजन भी बढ़ गया था।