{"_id":"6425260a0feded98560e7303","slug":"salman-khan-bombay-high-court-ordered-to-quash-the-fir-registered-against-tiger-3-actor-2023-03-30","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Salman Khan: सलमान खान को मिली बड़ी राहत, पत्रकार से दुर्व्यवहार मामले में दर्ज एफआईआर रद्द","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Salman Khan: सलमान खान को मिली बड़ी राहत, पत्रकार से दुर्व्यवहार मामले में दर्ज एफआईआर रद्द
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Thu, 30 Mar 2023 11:33 AM IST
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को बड़ी राहत मिली है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने 2019 में पत्रकार से मारपीट और दुर्व्यवहार मामले में एक्टर के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने का आदेश दिया है। बता दें कि वर्ष 2019 में एक पत्रकार ने सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड नवाज शेख के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। गुरुवार को बॉम्बे हाइकोर्ट ने इस शिकायत को खारिज कर दिया है।
2 of 5
सलमान खान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
बता दें कि आज इस मामले में जस्टिस भारती डांगरे ने फैसला सुनाते हुए कहा कि, 'सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड नवाज शेख द्वारा दायर की गई एप्लीकेशन स्वीकार की जाती हैं। कोर्ट ने एक्टर के खिलाफ लगे आरोपों को गलत बताया है। हाईकोर्ट ने पिछले साल एक निचली अदालत द्वारा सलमान खान और शेख को जारी की गई प्रक्रिया को भी रद्द कर दिया है।
Bombay High Court ordered to quash the FIR registered against actor Salman Khan, in the case of assault and misbehaviour with a journalist in 2019. Salman Khan will not have to appear in Andheri court.
बता दें कि मार्च 2022 में एक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सलमान खान और बॉडीगार्ड नवाज शेख को समन जारी करते हुए 5 अप्रैल को कोर्ट में उपस्थित होने का निर्देश दिया था। दोनों को यह ऑर्डर पत्रकार की शिकायत के आधार पर दिया गया था। गौरतलब है कि वर्ष 2019 में अशोक पांडे नाम के एक पत्रकार ने आरोप लगाया था कि सलमान और उनके बॉडीगार्ड नवाज शेख ने उनके साथ मारपीट और अभद्रता की। पत्रकार ने सबसे पहले अपनी शिकायत अंधेरी में मजिस्ट्रेट के पास की थी।
Mandala Murders: यशराज फिल्म्स ने की थ्रिलर सीरीज 'मंडाला मर्डर्स' की घोषणा, वाणी कपूर लीड रोल में आएंगी नजर
बता दें कि पत्रकार ने मजिस्ट्रेट के सामने लिखित शिकायत में कहा था कि सलमान खान की तस्वीर लेने पर एक्टर और बॉडीगार्ड शेख ने उनके साथ मारपीट की। वहीं सलमान खान ने अपनी याचिका में दावा किया कि पत्रकार के आरोप गलत हैं। आज इस मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सलमान खान को क्लीन चिट दे दी है।
Bholaa Twitter Review: अजय देवगन की 'भोला' ने जीता दर्शकों का दिल! ट्विटर पर आई रिएक्शन की बाढ़
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।