{"_id":"64252f6cecd3f9fb7e00e576","slug":"ajay-devgn-tabu-starrer-bhola-won-the-hearts-of-the-audience-see-twitter-reactions-2023-03-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bholaa Twitter Review: अजय देवगन की 'भोला' ने जीता दर्शकों का दिल! ट्विटर पर आई रिएक्शन की बाढ़","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Bholaa Twitter Review: अजय देवगन की 'भोला' ने जीता दर्शकों का दिल! ट्विटर पर आई रिएक्शन की बाढ़
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: रुपाली रामा जायसवाल
Updated Thu, 30 Mar 2023 12:12 PM IST
अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भोला' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म में एक बार फिर अजय और तब्बू की जोड़ी देखने को मिल रही है। अजय देवगन के ही निर्देशन में बनी 'भोला' लोकेश कनगराज की तमिल ब्लॉकबस्टर 'कैथी' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। फिल्म की कहानी एक अपराधी के इर्द-गिर्द बुनी गई है। वहीं, दोनों सुपरस्टार्स के फैंस रिलीज के साथ ही मूवी को देखने सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। साथ ही ट्विटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।
फिल्म की कहानी पर गौर फरमाए तो, इसमें अपराधी 'भोला' 10 साल की सजा काटने के बाद अपनी छोटी बेटी से मिलने के लिए घर जा रहा होता है। हालांकि, उसकी यह जर्नी इतनी आसान नहीं होती है। भोला को रास्ते में आने वाली कई कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है। वहीं, फैंस को फिल्म की कहानी कितनी पसंद आ रही है, आइए इसके ट्विटर रिएक्शन पर गौर फरमा लेते हैं-
#Extraordinary
⭐⭐⭐⭐ (4/5)🔥
👉 #Bholaa by SUPERSTAR #AjayDevgn is FANTABULOUS!!
👉What to say about that scene when he came out to save #Tabu 'OMG' explained in single frame!!
💥 BLOCKBUSTER 💥 #Bholaa is a Winner! #AjayDevgn delivers a KING-SIZED ENTERTAINER, with loads of hardcore action, drama and emotion. Ajay, The Director and Actor excels brilliantly in this larger than life film!
⭐⭐⭐⭐ pic.twitter.com/nqtQStgegP
फिल्म देखने के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है, 'ब्लॉकबस्टर।' दूसरे ने इसे 'मास्टरपीस' बताया है। वहीं एक अन्य लिखते हैं, 'भावनाओं के साथ मास एंटरटेनर आपको 'भोला' के रूप में उसके लिए मजबूर कर देगा। अजय देवगन का यह शानदार प्रदर्शन और अब तक का सर्वश्रेष्ठ निर्देशन है। तब्बू बहुत उम्दा अदाकारी करती नजर आई हैं।'
हाल ही में मुंबई में फिल्म 'भोला' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस स्क्रीनिंग में अजय की पत्नी काजोल भी मां तनुजा और बेटे युग के साथ शिरकत करती देखी गईं। इतना ही नहीं थिएटर से फिल्म के टाइटल की फोटो साझा करते हुए काजोल ने कैप्शन में लिखा, 'जरूर देखनी चाहिए, पूरा पैसा वसूल।' बता दें कि 'भोला' की टिकट IMAX 3D और 4DX 3D में उपलब्ध है। फिल्म में अजय देवगन के अलावा संजय मिश्रा, गजराज राव, मकरंद देशपांडे, किरण कुमार और दीपक डोबरियाल जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।