करीना कपूर ने हाल ही में दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। उनके घर पर सितारों का आना-जाना लगा हुआ है जो बच्चे को देखने पहुंच रहे हैं। वहीं प्रशंसकों के बीच इसकी उत्सुकता है कि सैफ और करीना ने अपने दूसरे बच्चे का नाम क्या रखा है। तैमूर के नाम के बाद जिस तरह का विवाद हुआ था उसकी वजह से भी यह उत्सुकता देखी जा रही है। बच्चे के जन्म के बाद सैफ अली खान ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ अली खान ने यह कंफर्म किया है कि बच्चे का नाम अभी तक नहीं रखा गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि करीना की तबीयत बिल्कुल ठीक है और बच्चा भी स्वस्थ है। अपने छोटे भाई को देखकर तैमूर की खुशी का ठिकाना नहीं है।
बीते दिनों सैफ अली खान और करीना कपूर से मिलने सोहा अली खान, कुणाल खेमू, करिश्मा कपूर सहित अन्य करीबी और दोस्त उनके घर पहुंचे थे। हालांकि अभी तक शर्मिला टैगोर ने अपने पोते को नहीं देखा है। परिवार से जुड़े करीबी के मुताबिक कोविड 19 के चलते शर्मिला को दिल्ली से मुंबई आने की सलाह नहीं दी गई। बता दें कि शर्मिला दिल्ली में ही रहती हैं।
फिलहाल बच्चे के जन्म के बाद सैफ अली खान ने काम से छुट्टी ले रखी है। वह अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कुछ समय बाद करेंगे। वह अपना पूरा वक्त परिवार के साथ बिताना चाहते हैं। सैफ अली खान निर्देशक ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष की शूटिंग करेंगे। इसमें उनके साथ बाहुबली फेम प्रभास हैं।
बच्चे के नाम से पहले करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि तैमूर के नाम पर सोशल मीडिया पर जिस तरह उन्हें ट्रोल किया जाने लगा उससे वह डर गई थीं। उन्होंने कहा कि यह उनका निजी मामला है। पहले बच्चे के नाम के वक्त सैफ ने करीना को फैज नाम भी सुझाया था लेकिन करीना ने तैमूर नाम रखने का फैसला किया। तैमूर का अर्थ है फौलाद जैसा लड़ने वाला। करीना चाहती हैं कि उनका बेटा भी असल जिंदगी में ऐसा हो।