{"_id":"62bd6a9c4c148e76544c31a6","slug":"rocketry-the-nambi-effect-ten-times-r-madhavan-surprised-his-fans-with-his-offbeat-roles-in-cinema-and-on-ott","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Rocketry The Nambi Effect: कभी चॉकलेटी ब्वॉय बने तो कभी बॉक्सिंग कोच, किरदारों के प्रयोग में कलाकार हैं माधवन","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Rocketry The Nambi Effect: कभी चॉकलेटी ब्वॉय बने तो कभी बॉक्सिंग कोच, किरदारों के प्रयोग में कलाकार हैं माधवन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Thu, 30 Jun 2022 03:45 PM IST
1 of 11
आर.माधवन
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
अभिनेता आर. माधवन एक सफल एक्टर, राइटर, प्रोड्यूसर हैं। फिल्म 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' के जरिए अब वह निर्देशन में भी हाथ आजमा रहे हैं। माधवन की यह फिल्म कल यानी 01 जुलाई को रिलीज के लिए तैयार है। बता दें कि यह फिल्म इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन की बायोपिक है। माधवन इसमें नंबी नारायणन की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म के निर्देशन से लेकर अपने किरदार को बखूबी निभाने तक, माधवन ने जीतोड़ मेहनत की है। इसके लिए लगातार 18 घंटों तक उनका मेकओवर किया जाता था। वैसे, यह पहला मौका नहीं है, जब माधवन ने अपने किरदार के लिए इस कदर मेहनत की है। अपने हर रोल के लिए वह इसी शिद्दत से जुटे नजर आते हैं। फिल्मों से लेकर ओटीटी तक माधवन ने पर्दे पर ऐसी तमाम भूमिकाएं अदा की हैं, जो सीधे दर्शकों के दिल में उतर गईं। आइए जानते हैं माधवन के ऐसे ही दस दमदार किरदार...
2 of 11
रहना है तेरे दिल में
- फोटो : अमर उजाला मुंबई
विज्ञापन
'रहना है तेरे दिल में' (2001)
यह फिल्म आर. माधवन की पहली बॉलीवुड फिल्म थी। इसमें माधवन दीया मिर्जा के साथ नजर आए। इसके अलावा इस फिल्म में सैफ अली खान भी मुख्य किरदार में नजर आए। यह फिल्म तमिल फिल्म 'मिन्नले' की रीमेक है। इसके गाने काफी सुपरहिट रहे। फिल्म ने रिलीज के वक्त तो खासा बिजनेस नहीं किया, लेकिन टेलीविजन पर रिलीज होने के बाद इसे रोमांटिक सिनेमा में कल्ट फिल्म का दर्जा हासिल हुआ। इस फिल्म में माधवन ने माधव शास्त्री का किरदार निभाया है।
विज्ञापन
3 of 11
आर.माधवन
- फोटो : सोशल मीडिया
युवा एजहुथु (2004)
आर. माधवन जब अपनी चॉकलेट बॉय की छवि के साथ दर्शकों के बीच चहेते बने हुए थे, तभी उन्होंने बिल्कुल अलग भूमिका निभाने का जोखिम लिया। उन्होंने इस फिल्म में एक एब्यूजिव हसबैंड का रोल अदा किया। उन्होंने इस तरह का किरदार निभाया कि कोई भी उससे नफरत कर बैठे।
4 of 11
आर.माधवन
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
'गुरु' (2007)
सिनेमा के सबसे बड़े निर्देशकों में से एक मणिरत्नम के निर्देशन में वर्ष 2007 में बनी फिल्म 'गुरु' में आर माधवन ने श्याम सक्सेना का किरदार निभाया। अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या रॉय, और मिथुन चक्रवर्ती जैसे सितारों से सजी इस फिल्म में माधवन का किरदार काफी अहम था और माधवन ने उस किरदार को उतनी ही शिद्दत से निभाया। इस फिल्म को 2007 के कान फिल्म फेस्टिवल में भी जगह मिली। माधवन इस फिल्म में विद्या बालन के साथ रोमांस करते नजर आए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 11
आर.माधवन
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
'3 इडियट्स' (2009)
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'थ्री इडियट्स' दर्शकों के बीच आज भी उसी चाव से देखी जाती है। आमिर खान, आर माधवन, शरमन जोशी, करीना कपूर और बोमन ईरानी जैसे नामचीन अदाकारों से सजी इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इतना ही नहीं, इस फिल्म ने एशियाई बाजार में भी तगड़ी कमाई की। वैसे तो इस फिल्म के सभी किरदारों का अभिनय एक से बढ़कर एक था, लेकिन इतने कलाकरो के बीच फरहान कुरैशी के किरदार में आर. माधवन ने अपनी अलग पहचान बनाई। माधवन को बेहतरीन अदाकारी के लिए फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर मेल के लिए नामित भी किया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।