विज्ञापन

Rocketry The Nambi Effect: कभी चॉकलेटी ब्वॉय बने तो कभी बॉक्सिंग कोच, किरदारों के प्रयोग में कलाकार हैं माधवन

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Thu, 30 Jun 2022 03:45 PM IST
Rocketry- The Nambi Effect: Ten times R Madhavan surprised his fans with his offbeat roles in cinema and on OTT
1 of 11
अभिनेता आर. माधवन एक सफल एक्टर, राइटर, प्रोड्यूसर हैं। फिल्म 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' के जरिए अब वह निर्देशन में भी हाथ आजमा रहे हैं। माधवन की यह फिल्म कल यानी 01 जुलाई को रिलीज के लिए तैयार है। बता दें कि यह फिल्म इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन की बायोपिक है। माधवन इसमें नंबी नारायणन की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म के निर्देशन से लेकर अपने किरदार को बखूबी निभाने तक, माधवन ने जीतोड़ मेहनत की है। इसके लिए लगातार 18 घंटों तक उनका मेकओवर किया जाता था। वैसे, यह पहला मौका नहीं है, जब माधवन ने अपने किरदार के लिए इस कदर मेहनत की है। अपने हर रोल के लिए वह इसी शिद्दत से जुटे नजर आते हैं। फिल्मों से लेकर ओटीटी तक माधवन ने पर्दे पर ऐसी तमाम भूमिकाएं अदा की हैं, जो सीधे दर्शकों के दिल में उतर गईं। आइए जानते हैं माधवन के ऐसे ही दस दमदार किरदार...
Rocketry- The Nambi Effect: Ten times R Madhavan surprised his fans with his offbeat roles in cinema and on OTT
2 of 11
विज्ञापन
'रहना है तेरे दिल में' (2001)
यह फिल्म आर. माधवन की पहली बॉलीवुड फिल्म थी। इसमें माधवन दीया मिर्जा के साथ नजर आए। इसके अलावा इस फिल्म में सैफ अली खान भी मुख्य किरदार में नजर आए। यह फिल्म तमिल फिल्म 'मिन्नले' की रीमेक है। इसके गाने काफी सुपरहिट रहे। फिल्म ने रिलीज के वक्त तो खासा बिजनेस नहीं किया, लेकिन टेलीविजन पर रिलीज होने के बाद इसे रोमांटिक सिनेमा में कल्ट फिल्म का दर्जा हासिल हुआ। इस फिल्म में माधवन ने माधव शास्त्री का किरदार निभाया है।
विज्ञापन
Rocketry- The Nambi Effect: Ten times R Madhavan surprised his fans with his offbeat roles in cinema and on OTT
3 of 11
युवा एजहुथु (2004)
आर. माधवन जब अपनी चॉकलेट बॉय की छवि के साथ दर्शकों के बीच चहेते बने हुए थे, तभी उन्होंने बिल्कुल अलग भूमिका निभाने का जोखिम लिया। उन्होंने इस फिल्म में एक एब्यूजिव हसबैंड का रोल अदा किया। उन्होंने इस तरह का किरदार निभाया कि कोई भी उससे नफरत कर बैठे।
Rocketry- The Nambi Effect: Ten times R Madhavan surprised his fans with his offbeat roles in cinema and on OTT
4 of 11
विज्ञापन
'गुरु' (2007)
सिनेमा के सबसे बड़े निर्देशकों में से एक मणिरत्नम के निर्देशन में वर्ष 2007 में बनी फिल्म 'गुरु' में आर माधवन ने श्याम सक्सेना का किरदार निभाया। अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या रॉय, और मिथुन चक्रवर्ती जैसे सितारों से सजी इस फिल्म में माधवन का किरदार काफी अहम था और माधवन ने उस किरदार को उतनी ही शिद्दत से निभाया। इस फिल्म को 2007 के कान फिल्म फेस्टिवल में भी जगह मिली। माधवन इस फिल्म में विद्या बालन के साथ रोमांस करते नजर आए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
Rocketry- The Nambi Effect: Ten times R Madhavan surprised his fans with his offbeat roles in cinema and on OTT
5 of 11
विज्ञापन
'3 इडियट्स' (2009)
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'थ्री इडियट्स' दर्शकों के बीच आज भी उसी चाव से देखी जाती है। आमिर खान, आर माधवन, शरमन जोशी, करीना कपूर और बोमन ईरानी जैसे नामचीन अदाकारों से सजी इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इतना ही नहीं, इस फिल्म ने एशियाई बाजार में भी तगड़ी कमाई की। वैसे तो इस फिल्म के सभी किरदारों का अभिनय एक से बढ़कर एक था, लेकिन इतने कलाकरो के बीच फरहान कुरैशी के किरदार में आर. माधवन ने अपनी अलग पहचान बनाई। माधवन को बेहतरीन अदाकारी के लिए फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर मेल के लिए नामित भी किया गया। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें