अपने सदाबहार गीतों से लोगों को दीवाना बनाने वाले बॉलीवुड के मशहूर गीतकार आनंद बख्शी ने लगभग चार दशक तक सुनने वालों को मंत्रमुग्ध किया। आनंद बख्शी के पिता रावलपिंडी में बैंक मैनेजर थे। अपनी जवानी में आनंद टेलीफोन ऑपरेटर बनकर सेना में शामिल हो गए लेकिन बम्बई और सिनेमा दुनिया में आने की ख्वाहिश ने उन्हें इससे बांधे रखा और आखिरकार यह प्रयास ‘बदला’ फिल्म के साथ हुआ पूरा हुआ। बंटवारा हुआ तो बक्शी परिवार शरणार्थी बनकर हिन्दुस्तान आ गए। जब मायानगरी में कुछ ना हुआ तो आनंद बख्शी ने फिर से सेना जॉइन कर ली और कुछ समय तक वहीं काम करते रहे। अपने पांच दशकों में फैले फिल्मी करियर में बख्शी ने 4000 से ज्यादा गीत लिखे। आनंद बख्शी की आज डेथ एनिवर्सरी है। आइए आपको सुनाते हैं उनके कुछ चुनिंदा गीत।