लॉकडाउन खत्म होने और फिल्मों पर काम शुरू करने की इजाजत मिलने के बाद से कई कलाकारों की तरह अब अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी काम पर लग गए हैं। इन दोनों ने अपनी आने वाली बहुचर्चित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की डबिंग शुरू कर दी है। वैसे तो फिल्म की शूटिंग भी बाकी है लेकिन उसके लिए सिर्फ 10 से 12 दिन ही काम करना है। जब तक शूटिंग शुरू नहीं होती तब तक इन दोनों ने पोस्ट प्रोडक्शन का थोड़ा बहुत काम खत्म करने का मन बनाया है।
मनोरंजन के दूसरे कामों की तरह इस फिल्म के काम को बंद हुए भी लगभग छह महीने होने को आए हैं। इस फिल्म की शूटिंग देश के बाकी हिस्सों में खत्म हो चुकी थी और फिल्म का आखिरी शेड्यूल मुंबई में ही पूरा होना था। लेकिन, अचानक हुए लॉकडाउन के कारण काम बंद करना पड़ा। फिल्म की शूटिंग में अब सिर्फ 10 से 12 दिन का ही काम शेष है जिसमें रणबीर और आलिया पर फिल्माया जाने वाला एक गाना भी शामिल है। इस अंतिम शेड्यूल में रणबीर और आलिया के साथ अभिनेता अमिताभ बच्चन भी शामिल होकर अपने कुछ महत्वपूर्ण दृश्यों को अंजाम देने वाले हैं।
यह एक सुपरहीरो फिल्म रहेगी जिसमें रणबीर शिवा के किरदार में नजर आएंगे। वहीं, अमिताभ बच्चन शिवा के गुरु ब्रह्मा की भूमिका अदा करेंगे। फिल्म एक सुपर हीरो की कहानी बताती है इसलिए जाहिर है कि इसमें स्पेशल इफेक्ट्स और वीएफएक्स का भारी भरकम काम होने वाला है। यह एक बड़े बजट की फिल्म है जिसकी कहानी को निर्माताओं ने तीन भागों में रिलीज करने का फैसला किया है। हालांकि, एक साल से लगातार स्थगित होती आ रही इस सीरीज की पहली ही फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हो पाई है। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं और निर्माण की जिम्मेदारी करण जौहर के कंधों पर है।
इस फिल्म को रिलीज करने की तारीख निर्माताओं ने शुरुआत में 15 अगस्त 2019 रखी थी। लेकिन, बाद में इसे 2019 के क्रिसमस तक आगे खिसका दिया। फिर भी वीएफएक्स को लेकर थोड़ी परेशानी आई इसलिए फिल्म को 2020 की गर्मियों तक आगे बढ़ाया गया था। फिल्म पर काम फिर भी पूरा होता दिखाई नहीं दिया इसलिए इस फिल्म की तारीख अब 4 दिसंबर 2020 तय की गई है। हालांकि अभी यह भी तय नहीं है कि इस निश्चित तारीख पर यह फिल्म रिलीज हो भी पाएगी या नहीं!
रणबीर, अमिताभ और आलिया के अलावा इस फिल्म में नागार्जुन अक्किनेनी, डिंपल कपाड़िया और मौनी रॉय भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। अभिनेता शाहरुख खान भी फिल्म में एक कैमियो करने वाले हैं। फिल्म के प्रमोशन का कोई और तरीका दिखाई नहीं दे रहा है इसलिए निर्माताओं ने फैसला किया है कि वह छोटे-छोटे स्पेशल वीडियोज की एक सीरीज बनाएंगे। जिससे दर्शकों को फिल्म रिलीज होने से पहले ही फिल्म से जुड़ी कुछ बातें और इसकी रचना समझाई जा सके।