बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के लिए साल 2022 बुरा साबित हुआ है। इस साल सीरिज हुई अभिनेता की हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई। हाल ही में, अभिनेता की फिल्म 'राम सुते' ने सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिससे मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं। लेकिन 85 करोड़ रुपये के बजट से बनी यह फिल्म भी कुछ खास कमाल करती नहीं दिख रही है। लेकिन क्या आपको पता है कि अक्षय कुमार की कई लो बजट फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई की है। मजेदार बात यह है कि इन फिल्मों की कमाई से 'केजीएफ 2' जैसी ही चार-पांच फिल्म आसानी से बनकर तैयार हो सकती है। आइए आपको उन फिल्मों के बारे में बताते हैं।
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
गुड न्यूज
साल 2019 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'गुड न्यूज' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इस फिल्म में अक्षय के साथ करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ नजर आए थे। यह फिल्म 70 करोड़ के बजट में बनी थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 318 करोड़ की धांसू कमाई की थी।
मिशन मंगल
इस लिस्ट में फिल्म 'मिशन मंगल' का नाम भी शामिल है, जिसकी कहानी 'मंगलयान' पर आधारित थी। फिल्म में अक्षय के साथ विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, नित्या मेनन, शरमन जोशी जैसे कलाकार एक साथ नजर आए थे। जगन शक्ति के निर्देशन में बनी यह फिल्म 32 करोड़ के बजट में तैयार हुई थी लेकिन इस फिल्म ने लगभग 290 करोड़ की धमाकेदार कमाई की थी।
पैडमैन
साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'पैडमैन' की कहानी महिलाओं की माहवारी (पीरियड्स) पर आधारित थी, जिसमें अक्षय कुमार ने शानदार काम किया था। नतीजा यह हुआ कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई की। यह फिल्म महज 45 करोड़ की लागत के साथ बनी थी और इस फिल्म ने 207.73 करोड़ रुपये कमा डाले थे।
टॉयलेट: एक प्रेमकथा
साल 2017 में रिलीज हुई इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ भूमि पेडनेकर नजर आई थी, जिसे बॉक्स ऑफिस का शानदार रिस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म का निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया था। 32 करोड़ की लागत के साथ तैयार हुई इस फिल्म ने 302.02 करोड़ की कमाई की थी।