प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस अक्सर अपनी छुट्टियों की तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। आए दिन दोनों की हैंग ऑउट करते तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। निक इन दिनों अपने भाइयों के साथ 'हैप्पीनेस बिगेन टूर' पर निकले हुए हैं। हालांकि इस बार प्रियंका अपने काम के चलते निक के साथ नहीं गई हैं। इससे पहले प्रियंका निक के पहले कॉन्सर्ट में उनके साथ मियामी गई थीं। प्रियंका और निक साथ में भले ही न हो, लेकिन काम के बीच में समय निकालकर दोनों एक दूसरे को समय देते हैं और स्पेशल फील कराने का मौका ढूंढ ही लेते हैं।
निक जोनस ने हाल ही में जॉर्जिया से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक क्यूट तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में निक अपनी दोनों भतीजियों और प्रियंका के साथ नजर आ रहे हैं। आप सोच रहे होंगे प्रियंका वहां कैसे हो सकती हैं तो बता दें निक अपनी दोनों भतीजियों को प्रियंका से वीडियो कॉल पर बात कराते नजर आ रहे हैं।
स्टेज पर परफॉर्म करने से ठीक पहले प्रियंका और निक वीडियो कॉल पर बात करते नजर आए। इस दौरान निक अपनी भतीजियों को भी उनकी चाची से बात करा रहे हैं । इस क्यूट तस्वीर को फोटोग्राफर जैक गोरलिन ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर कैप्शन में लिखा- परिवार पहले है...
निक ने भी इस तस्वीर को अपने इंस्टा पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा- मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि जैक गोरलिन तुमने सच में इस पल को कैद कर लिया। अटलांटा में स्टेज शो के कुछ मिनट पहले अपनी पत्नी प्रियंका चोपड़ा से वीडियो कॉल करते हुए। इसी दौरान भतीजी एलेना और वैलेंटिना से गुडलक रोज लेते हुए।"
निक द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं। प्रियंका ने भी निक के इस पोस्ट पर दिल वाला इमोजी कमेंट किया है।