प्रियंका चोपड़ा इन दिनों मियामी में हैं । प्रियंका ने 18 जुलाई को अपना 37वां बर्थडे वहीं पर सेलिब्रेट किया था । उनके बर्थडे पर मां मधु चोपड़ा और बहन परिणीति चोपड़ा भी मियामी पहुंचे थे । हाल ही में प्रियंका की सिगरेट पीते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गईं । इन तस्वीरों में प्रियंका, पति निक और मां के साथ सिगरेट पी रही थीं ।
प्रियंका की मां मधु चोपड़ा भी दामाद निक की तरह सिगार का कश लेती नजर आईं । अपनी इन तस्वीरों को लेकर प्रियंका जमकर ट्रोल भी हुईं । अब देसी गर्ल की कुछ और तस्वीरें सामने आई हैं । इसमें प्रियंका व्हाइट कलर की मिडि ड्रेस में दिख रही हैं । साथ ही उनके हाथ में गोल्डन कलर का गुब्बारा भी है ।
प्रियंका ने अपने नो मेकअप लुक के साथ कोई ऐसेसरीज कैरी नहीं की । सिर्फ बालों में पिंक कलर का फूल लगाया । तस्वीरों को देख ऐसा लग रहा है कि प्रियंका कुछ नाराज सी हैं । प्रियंका की सिगरेट पीते हुए तस्वीरों की बात करें तो उन्होंने कुछ वक्त पहले ट्वीट कर कहा था कि 'धूम्रपान करना खतरनाक है।' प्रियंका के इस ट्वीट को लोग अब सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर के साथ शेयर कर रहे हैं ।
प्रियंका चोपड़ा की यह तस्वीर इस वजह से भी चर्चा में बनी हुई है क्योंकि उन्होंने शादी से पहले एक वीडियो शेयर कर फैंस को बताया था कि वह अस्थमा से पीड़ित हैं। प्रियंका कहती हैं, 'मैं 5 साल की उम्र से ही अस्थमा से पीड़ित हूं, मेरी मां ने बहुत मदद की। पहले मुझे लोग कहते थे दवा ज्यादा मत लो इसकी आदत हो जाएगी, फिर कभी खत्म नहीं होगी। फिर मैंने गोली लेनी बंद कर दी इसके मुकाबले इनहेलर ज्यादा अच्छा होता है। मुझे जानने वाले कई लोगों को पता है मुझे अस्थमा है लेकिन मैंने कभी छुपाया नहीं।'
वीडियो में प्रियंका ने आगे कहा था- 'कई बार ऐसा होता है कि स्टेज पर परफॉर्म करने के बाद भी इनहेलर की जरूरत होती है जब मैं धूल के इर्द-गिर्द होती हूं। उस समय मेरे पास वाले लोगों को पता चल जाता है मुझे अस्थमा है। इसके बावजूद मैंने अपने काम के दौरान इसको मैनेज किया है। इसकी वजह से काम में कभी रुकावट नहीं आई।'