प्रियंका चोपड़ा ने पिछले दिनों मियामी में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था । वहां की कुछ तस्वीरें उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की । इन तस्वीरों में प्रियंका समुद्र की लहरों के बीच बोट पर निक के साथ रोमांस कर रही हैं । प्रियंका की इन तस्वीरों को कुछ फैंस ने पसंद किया तो कुछ ने उन्हें ट्रोल भी कर दिया ।
लोगों का कहना है कि प्रियंका असम की ब्रांड अंबेसडर हैं और वहां इस वक्त बाढ़ से लोग परेशान हैं । ऐसे में उनका इस तरह खुलेआम रोमांस करना शोभा नहीं देता । वहीं कुछ ने प्रियंका के ड्रेसिंग सेंस का भी मजाक उड़ाया । प्रियंका ने पिंक बिकिनी के साथ हाथों में ग्लव्स पहने हुए हैं । ये फैशन 50 के दशक का है ।
एक यूजर ने लिखा, 'प्रियंका ने ग्लव्स क्यों पहने हैं । ये आज का ट्रेंड नहीं है ।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बिकिनी के साथ ग्लव्स कौन पहनता है ।' वहीं असम की ब्रांड अंबेसडर होने पर एक यूजर ने लिखा, 'क्या आपको जरा भी शर्म है । असम में बाढ़ आई हुई है । असम की ब्रांड अंबेसडर होने के नाते आपको वहां के लोगों की मदद करनी चाहिए । लेकिन आप तो वहां स्मोक और एंज्वॉय कर रही हैं ।'
एक और यूजर ने लिखा, 'आपको असम की ब्रांड अंबेसडर नहीं होना चाहिए । यहां आपसे कहीं ज्यादा अच्छे लोग हैं । आपके अंदर कोई क्वालिटी नहीं दिखती है ।' बता दें कि प्रियंका की मियामी से स्मोकिंग करते हुए भी तस्वीरें वायरल हुई थीं । इसमें वो अपने पति और मां के साथ स्मोकिंग कर रही थीं ।
इन तस्वीरों को लेकर भी उन्हें बहुत ट्रोल होना पड़ा था । प्रियंका की ये तस्वीर इस वजह से भी चर्चा में आई क्योंकि उन्हें अस्थमा है। साथ ही वह खुद भी सिगरेट को सेहत के लिए खतरनाक बताकर ट्वीट कर चुकी थीं। प्रियंका की फिल्मों की बात करें तो 'द स्काई इज पिंक' में नजर आएंगी । इस फिल्म में प्रियंका के साथ फरहान अख्तर हैं। ये फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होगी ।