हिंदी सिनेमा में मील का पत्थर कहे जाने वाले और कड़क व रौबदार आवाज के मालिक पृथ्वीराज कपूर आज के ही दिन 29 मई 1971 को दुनिया को अलविदा कह गए थे। उनका जन्म 3 नवंबर, 1906 में पाकिस्तान में हुआ था। वह भारतीय सिनेमा के 'युगपुरुष' भी कहे जाते हैं। पृथ्वीराज से अब तक उनका खानदान बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान बनाए हुए है। फिल्म इंडस्ट्री में इन्हें 'पापाजी' के नाम से भी जाना जाता था। कहा जाता है कि वह अपने थिएटर में तीन घंटे के शो के बाद झोली फैलाकर खड़े हो जाते थे और दर्शक उनके अभिनय से खुश होकर कुछ पैसे उसमें डाला करते थे।
पढ़ें: पुण्यतिथि: पृथ्वीराज कपूर के शादी के बाद लिए इस फैसले ने बदल दी थी उनकी जिंदगी