उड़ी हमले के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने का मुद्दा अभी शांत नहीं हुआ है। ऐसे में एक पाकिस्तानी मॉडल मथिरा खान ने भी भारत-पाकिस्तान के बीच हालातों पर ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है।
जब इस पाकिस्तानी मॉडल ने न्यूड फोटोशूट कराकर पूरे पाकिस्तान को चौंका दिया था
इस फोटो में एक बच्चा सो रहा है और जवान को शहीद होते दिखाया गया है। मथिरा ने फोटो के साथ लिखा है, "सच्चाई यह है कि दोनों के जवान अपने-अपने देश की सुरक्षा के लिए शहीद हो रहे हैं। हर जान कीमती है, फिर चाहे वह पाकिस्तानी हो या फिर इंडियन।"
जब इस पाकिस्तानी मॉडल ने न्यूड फोटोशूट कराकर पूरे पाकिस्तान को चौंका दिया था
मथिरा ने साल 2013 में एक पंजाबी फिल्म 'यंग मलंग' में आइटम नंबर किया था। साल 2014 में मथिरा ने विपिन शर्मा की फिल्म में डेब्यू किया था। वैसे इन सब से ज्यादा मथिरा कॉन्ट्रोवर्सीज के लिए जानी जाती हैं।
जब इस पाकिस्तानी मॉडल ने न्यूड फोटोशूट कराकर पूरे पाकिस्तान को चौंका दिया था
मथिरा एक पाकिस्तानी शो को लेकर विरोध का सामना कर चुकी हैं। साथ ही मथिरा की न्यूड फोटो वायरल होने के बाद उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इस फोटोज से उन्होंने पूरे पाकिस्तान को चौंका दिया था।
जब इस पाकिस्तानी मॉडल ने न्यूड फोटोशूट कराकर पूरे पाकिस्तान को चौंका दिया था
2013 में एक इंडियन न्यूज पेपर को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "हां मैं बोल्ड हूं और ऐसा होना कोई पाप नहीं है।" एक पाकिस्तानी मैगजीन को दिए इंटरव्यू में मथिरा ने सफाई देते हुए कहा था कि उनकी जिस फोटो को न्यूड कहा जा रहा है उसमें वो न्यूड नहीं हैं।