अक्टूबर का महीना शुरू हो गया है और अक्टूबर के पहले हफ्ते में ओटीटी पर फिल्में और वेब सीरीज रिलीज के लिए तैयार हैं। इनमें अक्षय कुमार, माधुरी दीक्षित की फिल्में इसके अलावा साउथ की फिल्म कार्तिकेय 2 भी ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है। वहीं हॉलीवुड की कई फिल्में और सीरीज भी ओटीटी पर आने वाली हैं। तो चलिए जानते हैं कि कौन सी फिल्में और सीरीज किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली हैं।
कार्तिकेय 2
कन्नड़ फिल्म कार्तिकेय 2 जी 5 पर पांच अक्टूबर को स्ट्रीम की जा रही है। इस फिल्म में साउथ में तो धमाकेदार कमाई की थी, साथ ही कई हिंदी फिल्मों को भी पछाड़ दिया था। जी5 पर फिल्म हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम भाषाओं में भी स्ट्रीम की जा रही है।
रक्षा बंधन
अक्षय कुमार की बहुचर्चित फिल्म रक्षा बंधन सिनेमाघरों में रक्षा बंधन के मौके पर रिलीज हुई थी। ये फिल्म टिकट खिड़की पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। अब रक्षा बंधन 5 अक्टूबर को जी5 पर रिलीज होने जा रही है।
मजा मा
माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म मजा मा अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 6 अक्टूबर को रिलीज होगी। माधुरी की यह पहली ओटीटी फिल्म है। मजा में गजराज राव, रजित कपूर, बरखा सिंह, ऋत्विक भौमिक, सिमोन सिंह, सृष्टि श्रीवास्तव, निनाद कामत और शीबा चड्ढा अहम किरदारों में नजर आएंगे।
एक्सपोज्ड
एक्सपोज्ड एक तेलुगू वेब सीरीज है। ये 6 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टॉर पर रिलीज होगी।