सीधी-सादी गर्ल वाली इमेज से बाहर निकलकर अब सलमान की 'प्रेमिका' बोल्ड किरदार में नजर आ रही हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं जरीन खान की जिन्हें बॉलीवुड में लाने का पूरा श्रेय सलमान खान को जाता है।
बोल्ड अवतार में नजर आई सलमान की प्रेमिका, इंटीमेट सीन्स वाल वीडियो हुआ वायरल
हाल ही में जरीन खान का एक नया वीडियो रिलीज हुआ है जिसमें वो अपने हीरो के साथ कुछ ज्यादा ही इंटीमेट होती नजर आ रही हैं। इससे पहले जरीन खान हेट स्टोरी 3 में बोल्ड किरदार निभाती नजर आईं थीं और अब अली फजल के साथ इस वीडियो में वो ढेर सारे लिपलॉक करती नजर आ रही हैं।
बोल्ड अवतार में नजर आई सलमान की प्रेमिका, इंटीमेट सीन्स वाल वीडियो हुआ वायरल
सिर्फ इतना ही नहीं वो अली फजल के साथ काफी इंटीमेट होती भी दिखाई दे रही हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
बोल्ड अवतार में नजर आई सलमान की प्रेमिका, इंटीमेट सीन्स वाल वीडियो हुआ वायरल
'प्यार मांगा है' गाने के इस नए वर्जन में एक्ट्रेस जरीन खान और एक्टर अली फजल काफी नजदीक नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच लिपलॉक और इंटीमेट सीन्स भरे हुए हैं। टी सीरिज ने इस गाने को प्रोड्यूस किया है और अरमान मलिक और नीति मोहन ने ये गाना गाया है।
बोल्ड अवतार में नजर आई सलमान की प्रेमिका, इंटीमेट सीन्स वाल वीडियो हुआ वायरल
हालांकि इस वीडियो पर जरीन का कहना है कि इंटीमेट सीन्स की शूटिंग करना आसान नहीं होता। सेट पर कई लोग मौजूद होते हैं और ऐसे में इसे शूट करना काफी मुश्किल होता है। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें-